नई दिल्ली: अयोध्या विवाद में कल सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी. ABP न्यूज़ पर कल लगातार इसपर सबसे बड़ी कवरेज जारी रहेगी. इसको लेकर आज रात सुप्रीम कोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी. दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त बल के साथ पैरा फोर्सेज की तैनाती की जा रही है. वहीं यूपी में सोमवार तक सभी स्कूलों-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. बैठक में मुख्य सचिव और डीजीपी को भी बुलाया है. सीएम योगी ने कहा कि फैसले को हार जीत में न देखें. वहीं कर्नाटक के गडक के भी सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है. भोपाल में भी सारे स्कूल और कॉलेज कल बंद रहेंगे. अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है.


Explainer: जानिए अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की पूरी कहानी


कल सुबह 10:30 बजे सुप्रीम कोर्ट इसपर फैसला सुनाएगा. चीफ जस्टिस रंजन गोगई की अध्यक्षता वाली बेंच इसपर फैसला सुनाएगी. 16 अक्टूबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले पर सुनवाई पूरी कर ली थी. 6 अगस्त से लगातार 40 दिनों तक इसपर सुनवाई हुई. बता दें कि 17 नवंबर को चीफ जस्टिस रंजन गोगोई रिटायर हो रहे हैं. वे सुप्रीम कोर्ट के 46वें चीफ जस्टिस हैं.


करतारपुर यात्रा पर पाक ने फिर मारी पलटी, उद्घाटन दिवस पर भी अब फीस वसूलेगा


चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली पांच जजों की बेंच कल इसपर अपना फैसला सुनाएगी. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एस ए बोबडे, जस्टिस धनंजय वाई चन्द्रचूड़ , जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एस अब्दुल नजीर की पांच सदस्यीय संविधान पीठ शनिवार की सुबह साढ़े दस बजे यह फैसला सुनाएगी. इस मामले में फैसले के लिए एक नंबर कोर्ट खुलेगा. कोर्ट रूम में उन्हीं लोगों को जाने की अनुमित होगी जो इस मामले से जुड़े हुए हैं.


यह भी देखें