संघ के सरकार्यवाह भैया जी जोशी बोले- अयोध्या में राम मंदिर के अलावा कुछ और नहीं बन सकता
लगातार चौथी बार राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के सरकार्यवाह चुने गए भैया जी जोशी ने राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है. नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान जोशी ने कहा अयोध्या में राम मंदिर बनना तय है, वहां दूसरा कुछ बन ही नहीं सकता
नागपुर: लगातार चौथी बार राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के सरकार्यवाह चुने गए भैया जी जोशी ने राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है. नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान जोशी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनना तय है, वहां दूसरा कुछ बन ही नहीं सकता लेकिन प्रक्रिया से जाना होगा. न्यायालय के निर्णय के बाद मंदिर निर्माण का कार्य शुरू होगा.
भैयाजी जोशी लगातार चौथी बार संघ के सरकार्यवाह बन गए. उन्हें आगामी 3 साल (2018-2021) के लिए आरएसएस का सरकार्यवाह पुनर्निर्वाचित किया गया. यह चुनाव नागपुर के अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में हुआ.
Ram Mandir banana tay hai, wahan dusra kuch nahi ban sakta lekin prakriya se jana padega. Nayaylay ke nirnay ke baad mandir nirmaan ka karya shuru hoga. Ram Mandir par aam sehmati banana aasan nahi jo prayas ho raha hai uska hum swagat karte hain: Bhaiyyaji Joshi,General Secy,RSS pic.twitter.com/6FnSvYT3ha
— ANI (@ANI) March 11, 2018
नागपुर में एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के अलावा कुछ और बन नहीं सकता. अयोध्या विवाद को लेकर अदालत से बाहर सुलह के प्रयासों को लेकर उन्होंने कहा, "राम मंदिर पर आम सहमति बनना आसान नहीं, जो प्रयास हो रहा है उसका हम स्वागत करते हैं."
याद रहे कि ऑर्ट ऑफ लीविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर इन दिनों राम मंदिर-बाबरी मस्जिद के मसले के हल की कोशिश कर रहे हैं, हालांकि, ये बातचीत आगे नहीं बढ़ पाई है.
आपको बता दें कि भैयाजी जोशी तीन बार से सरकार्यवाह रहे हैं. उनका अच्छा स्वास्थ्य चुने जाने का एक बड़ा कारण है. इस बार संघ के सरकार्यवाह के पद पर दत्तात्रेय होसबले के नाम की जोरदार चर्चा थी. लेकिन संघ में एक मतप्रवाह ऐसा है जिसका मानना है कि भैयाजी जोशी उपयुक्त हैं.