(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अयोध्या: राम मंदिर निर्माण को लेकर अहम बैठक आज, भूमि पूजन की तारीख का हो सकता है एलान, PM मोदी को भी भेजा गया न्योता
सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद अब अयोध्या में जल्द ही राम मंदिर का निर्माण श्री रामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के द्वारा शुरू किया जाएगा. इस बात की संभावना है कि आज की बैठक में मंदिर निर्माण की शुरुआत की तारीख को अंतिम रूप दिया जा सकता है.
अयोध्या: राम मंदिर निर्माण को लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की आज महत्वपूर्ण बैठक अयोध्या में होगी. आज की बैठक को लेकर न्यास के महामंत्री चम्पत राय ने दावा किया है कि आज भूमि पूजन की तारीख़ की घोषणा होगी. राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण कार्य की तैयारी पूरी की जा चुकी है. भूमि पूजन के बाद कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा, जिसे लेकर ट्रस्ट तिथि की घोषणा कर सकता है. मंदिर निर्माण कार्य के उद्घाटन के लिए ट्रस्ट के अध्यक्ष की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्योता भेजा जा चुका है.
न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास को बैठक में बुलावा नहीं इस बैठक के लिए न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास को ही बुलावा नहीं भेजा गया है. इससे महंत नृत्य गोपाल दास नाराज हैं और कहा है कि बिना अध्यक्ष के बैठक होगी कैसे. हालांकि उन्होंने न्यास के सदस्यों के बीच मतभेद को खारिज किया है, लेकिन एक सदस्य चंपत राय पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं.नृत्य गोपाल दास ने कहा कि उन्हें बैठक की किसी ने जानकारी नहीं दी है. ऐसे में बुलावा आएगा तो वो बैठक में जाएंगे.
बैठक में 15 में से 12 सदस्यों के हिस्सा लेने की उम्मीद आज की बैठक में 15 में से 12 सदस्यों के हिस्सा लेने की उम्मीद है. अन्य 3 सदस्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए बैठक में शामिल हो सकते हैं. बैठक अयोध्या सर्किट हाउस में दोपहर 3 बजे शुरू होगी. माना जा रहा है भूमि पूजन के साथ ही मंदिर निर्माण का काम शुरू हो जाएगा. इस बीच मंदिर निर्माण की तैयारियां तेज हो गई हैं. परिसर में में 3 एकड़ जमीन का समतलीकरण का काम पूरा हो चुका है, अब नींव रखने की तैयारी है.
देश के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले और आयु होने के कारण कई सदस्य अयोध्या नहीं पहुंच सकेंगे. प्रमुख ट्रस्टी के परासरण, प्रयागराज से वासुदेवानंद सरस्वती और उडुपी से स्वामी विश्व प्रसन्नतीर्थ महाराज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस बैठक में शामिल होंगे. इसके साथ ही 16 और 17 जुलाई को मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र, उत्तर प्रदेश सरकार के पदेन ट्रस्टी अवनीश अवस्थी, ट्रस्टी कामेश्वर चौपाल, परमानंद जी महाराज, स्वामी गोविंद देव गिरि अयोध्या पहुंचेंगे. वहीं, अन्य सदस्यों में से ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास, महासचिव चंपत राय सदस्य अनिल मिश्र, पदेन सदस्य जिला अधिकारी अनुज झा, निर्मोही अखाड़ा के महंत दिनेंद्र दास और अयोध्या राजा विमलेंद्र मोहन मिश्र अयोध्या में मौजूद है.
आज LoC का दौरा करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, अमरनाथ यात्रा करने की भी संभावना