Missing Mahant: रामनगरी अयोध्या के एक मंदिर में रहने वाले संत के लापता होने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, अयोध्या के नरसिंह मंदिर के महंत राम शरण दास को गायब हुए 9 दिन बीत चुके हैं. इसके बावजूद अभी तक उनके बारे में पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग सका है. बताया जा रहा है कि गायब होने के बाद से ही उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है. इतना ही नहीं, नरसिंह मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों के तार भी कटे हुए मिले थे.
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए तपस्वी छावनी के जगद्गुरू परमहंसाचार्य ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से पत्र लिखकर महंत की गुमशुदगी की जानकारी दी है. इसके साथ ही मामले की सीबीआई जांच कराने की भी मांग की है. बताया जा रहा है कि बीते साल अगस्त महीने में नरसिंह मंदिर में कब्जा करने को लेकर विवाद में बमबाजी भी हुई थी. पुलिस इस मामले की प्रॉपर्टी विवाद के तौर पर भी जांच कर रही है.
7 लोगों के खिलाफ हुआ था नामजद केस
अयोध्या की रायगंज चौकी इलाके में स्थित नरसिंह मंदिर के महंत राम शरण दास अचानक से गायब हो गए हैं. लापता हुए 9 दिन बीत जाने के बाद भी उनके बारे में कुछ पता नहीं लगाया जा सका है. बताया जा रहा है कि मामला प्रॉपर्टी विवाद से जुड़ा हो सकता है. दरअसल, 92 साल के महंत राम शरण दास अपनी ज्यादा उम्र की वजह से मंदिर से बाहर नहीं जाते थे. इस स्थिति में उनका गायब हो जाना सवालों के घेरे में हैं. एनबीटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीते साल अगस्त महीने में नरसिंह मंदिर पर कब्जे को लेकर विवाद हुआ था.
इस विवाद में बमबाजी भी की गई थी. जिसके बाद मामले में मंदिर के पुजारी समेत 6 लोगों को हिरासत में लिया था और सभी लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक, अयोध्या पुलिस ने संतों के हस्तक्षेप के बाद मामले में जानलेवा हमला, जबरन कब्जे जैसे कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया था. वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में जगद्गुरू परमहंसाचार्य ने महंत राम शरण दास के साथ किसी अप्रिय घटना होने की आशंका जताई है.
पत्र में लिखी गई ये बातें
सीएम योगी आदित्यनाथ के पास भेजे गए पत्र में लिखा गया है कि महंत राम शरण दास ने अपनी हत्या की आशंका जताई थी और इसकी सूचना प्रशासन को भी दी थी. बताया जा रहा है कि पुलिस ने लापता होने की सूचना मिलते ही 15 जनवरी से उनकी तलाश शुरू कर दी थी. हालांकि, अभी तक उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. कहा जा रहा है कि प्रॉपर्टी विवाद की वजह से मामला और संदिग्ध नजर आ रहा है.
पुलिस को नहीं मिला अब तक कोई सुराग
महंत राम शरण दास की तलाश में पुलिस ने कई टीमों का गठन किया था, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है. अयोध्या कोतवाली के एसएचओ मनोज कुमार ने बताया कि मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों के तार काट दिए गए थे. इसके साथ ही मंदिर की ओर जाने वाली सड़कों पर कोई अन्य सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे होने के चलते खोजबीन करने में परेशानी हो रही है. पुलिस का कहना है कि शक के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है और महंत की गुमशुदगी के पोस्टर चस्पा करवा दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें:
'अपराध एक, सजा अलग क्यों', शंकर मिश्रा को जेल तो जौहर अली खान को बेल पर भड़के कपिल मिश्रा