नई दिल्ली: नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ने भगवान राम को लेकर ऐसा विवादित बयान दिया जिससे वो सुर्खियों में बने हुए है. दरअसल, केपी शर्मा ने ये कह दिया कि भगवान राम का जन्म नेपाल में हुआ था. अपने विवादित बयान के कारण केपी शर्मा भारत समेत खुद नेपाल में लोगों के निशाने पर है.
भगवान राम के जन्म स्थल के रूप में अयोध्या के बारे में जाहिर है आपने सुना और पढ़ा होगा. लेकिन अयोध्या की वो राजकुमारी जो कोरिया की महारानी बन गई थी, इस बारे में शायद ही किसी को जानकारी होगी. बताया जाता है कि इस महारानी का नाम हियो ह्वांग-ओक था, जो प्राचीन कोरियाई राज्य के संस्थापक राजा किम सू-रो की पत्नी थी.
अयोध्या में महारानी का स्मारक
कहा जाता है कि अयोध्या में आज भी सरयू नदी के किनारे कोरिया की महारानी का स्मारक है जो किसी वक्त में यहां कि राजकुमारी हुआ करती थी. राजकुमारी को अयोध्या में रीरत्ना के नाम से जाना जाता है. इतिहास की माने तो महारानी भारत से दक्षिण कोरिया के ग्योंगसांग प्रांत के किमहये शहर गई थी. जिसके बाद वो वहीं रहने लगी.
महारानी और और उनके पति राजा किम सू-रो के 12 बच्चे थे. हैरानी की बात ये है कि कोरिया में कारक गोत्र के 60 लाख से अधिक लोग खुद को राजा और महारानी का वंश बताते हैं. बताया जाता है कि किमहये शहर में महारानी की एक बड़ी प्रतिमा भी है.
दक्षिण कोरियाई के लोग अयोध्या महारानी को श्रद्धांजलि देने आते
एक रिपोर्ट की माने तो, दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति किम डेई जंग और पूर्व प्रधानमंत्री राजा और महारानी के वंश से आते है. बताया जाता है कि इन वंश के लोगों ने उस पत्थर को आजतक अपने पास रखा है जो महारानी समुद्री यात्रा के वक्त नाव को संतुलित रखने के लिए अपने साथ ले गई थी. कहा जाता है कि हर साल सैकड़ों दक्षिण कोरियाई महारानी को श्रद्धांजलि देने के अयोध्या आते हैं.
यह भी पढ़ें.
एक ऐसी फ़िल्म जिसके लिए अभिषेक बच्चन ने की थी अमिताभ के नाम की सिफ़ारिश
सपना चौधरी ने हरियाणवी सॉन्ग 'यार तेरा चेतक पे चाले' पर किया धमाकेदार डांस, देखे video