(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्ली टू अयोध्या: दुबई की फ्लाइट से भी महंगा किराया, होटल-ट्रेन में बढ़ी वेटिंग, आज से मंदिर दर्शन भी हुए बंद, जानें सबकुछ
Ram Mandir Inauguration: रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह का गवाह बनने की भक्तों की इच्छा से अब अयोध्या नगरी में होटलों, स्टे होम में नाइट स्टे का किराया और फ्लाइट का किराया कई गुना बढ़ गया है.
Ayodhya Hotels Rate Hikes: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. पूरा देश 22 जनवरी के दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. इस दिन अयोध्या पहुंचकर लोग एतिहासिक पल के गवाह बनने की चाहत रख रहे हैं, जिसकी वजह से अयोध्या नगरी जाने वाली फ्लाइट्स, ट्रेनों की डिमांड खूब बढ़ रही है. वहां ठहरने के लिए होटल, गेस्ट हाउस और धर्मशाला आदि भी फुल होते जा रहे हैं. इन सभी का किराया भी डबल से ट्रिपल पहुंच जा रहा है.
हालांकि, 20 जनवरी से अयोध्या में एंट्री बंद हो गई है. मंदिर के गर्भगृह को देश की अलग-अलग नदियों से लाए गए जल से पवित्र किया गया. रामभक्ति में सराबोर लोगों के अयोध्या पहुंचने की वजह से होम स्टे और होटल की कीमतों में बड़ा उछाल आया है. इसकी वजह से अयोध्या नगरी से सटे आसपास के शहरों में भी इनकी बुकिंग बढ़ गयी है. अयोध्या में इन सभी की बुकिंग फुल होने और कीमतों में ज्यादा बढ़ोतरी के चलते लोग आसपास के शहरों में स्टे करने के लिए होटल, गेस्ट हाउस और होम स्टे की तलाश कर रहे हैं.
होटलों के 'नाइट स्टे' ने मारा बंपर उछाल
20 से 23 जनवरी के बीच अयोध्या में ठहरने के लिए कमरे की एक नाइट स्टे के लिए औसतन कीमत 9 हजार रुपए पहुंच गई है. होम स्टे और होटल की कीमतें तो 4 हजार से लेकर 19 हजार रुपए के बीच हैं. होटल नीलकंठ की कीमत तो एक रात स्टे की 23,052 रुपए है. श्रीराम रेजिडेंसी में 12,745 रुपए और होटल हनुमान जी की एक नाइट स्टे की कीमत 16,524 रुपए है. होटल हनुमान जी की अयोध्या मंदिर से दूरी मात्र 1.9 किमी है. 'रामालयम' में एक रात ठहरने की कीमत 7776 रुपए निर्धारित की गई.
इसके अलावा, अयोध्या पहुंचने के लिए फ्लाइट्स और ट्रेनों की डिमांड भी बढ़ गई है. 20 जनवरी को दिल्ली से अयोध्या की फ्लाइट्स टिकट का रेट भी उछाल मार गया है. मेक मॉय ट्रिप बेवसाइट के मुताबिक, नई दिल्ली से अयोध्या के लिए 20 जनवरी को प्रति टिकट की कीमत 15,193 रुपए दर्शायी गई है. 20 जनवरी के लिए कोई फ्लाइट बुकिंग नहीं बची है. 21 और 22 जनवरी के लिए बुकिंग दर्शायी गयी है जिसमें स्पाइस जेट, इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट्स हैं.
इन फ्लाइट्स के किराया में जबर्दस्त उछाल
स्पाइस जेट ने 21 जनवरी के लिए ₹ 7,268, इंडिगो एयरलाइन की टिकट 12.45 बजे के लिए ₹ 15,193 और 2.10 बजे के लिए ₹ 11,830 की टिकट उपलब्ध है. इसी तरह से एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइन में टिकट की उपलब्धता 22 जनवरी के लिए है. इस दिन की टिकट की कीमत ₹ 6,263 निर्धारित है.
इसके साथ ही अहमदाबाद से अयोध्या और मुंबई से अयोध्या की फ्लाइट्स की कीमतों में बड़ी बढ़ोतरी रिकॉर्ड हुई है. 20 जनवरी के लिए मुंबई से अयोध्या के लिए इंडिगो व स्पाइस जेट फ्लाइट का किराया ₹ 23,932, एयर इंडिया एक्सप्रेस का ₹ 23,161, विस्तारा व इंडिगो का किराया ₹ 24,238 है. विस्तारा और स्पाइस जेट की अलग फ्लाइट का किराया ₹ 20,412 भी है.
अहमदाबाद से अयोध्या के एयर फेयर ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 20 जनवरी को एक तरफ से किराया इंडिगो व स्पाइस जेट फ्लाइट का किराया ₹ 31,045 है. वहीं, 21 जनवरी के लिए एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस का किराया ₹ 16,738 और इंडिगो का ₹ 13,528 फेयर है.
ट्रेनों में यात्रियों की डिमांड बढ़ी
'मेक मॉय ट्रिप' वेबसाइट के मुताबिक, इसी तरह से ट्रेनों में भी यात्रियों की डिमांड बढ़ी है. इस वजह से खासकर स्लीपर कोच में सीटों की उपलब्धता नजर नहीं आ रही है. अयोध्या जाने वाली ट्रेनों में अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस, पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, सुहेलदेव एक्सप्रेस, गोरखधाम एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, सुल्तानपुर एक्सप्रेस, गोरखपुर एक्सप्रेस, आनंद विहार मऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस, अवध असम एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, वंदेभारत एक्सप्रेस आदि में यात्रियों की डिमांड बहुत बढ़ गई है. कई ट्रेनों में अलग-अलग श्रेणी की टिकटों की खूब वेटिंग भी चल रही है. कई ट्रेनों को 21, 22 और 23 जनवरी को रेलवे की ओर से अलग वजह से कैंसिल भी किया गया.
22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद होंगे दर्शन
बताया जा रहा है कि आज और कल अयोध्या में रामलला के दर्शन नहीं हो सकेंगे. आज (20 जनवरी) से राम मंदिर के दर्शन बंद कर दिए गए हैं. अब 22 जनवरी को ही रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद ही दर्शन किए जा सकेंगे. मंदिर को मनमोहक और आकर्षक रोशनी के साथ फूलों से सजाया गया.
नदियों के जल से पवित्र होगा गर्भगृह स्थल
मंदिर के गर्भगृह को देशभर की विभिन्न नदियों से लाए गए जल से पवित्र करने का काम किया जाएगा. यह जल विभिन्न नदियों से 81 कलश में भर कर लाया गया है. मंदिर में शनिवार (20 जनवरी) को वास्तु शांति अनुष्ठान भी किया जाएगा.
56 भोगों की विशेष थाली का भोग प्रसाद श्रद्धालुओं में होगा वितरित
प्रभु श्रीराम के बाल स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा के बाद 22 जनवरी को रामलला को भोग लगाने के लिए 56 भोगों की विशेष थाली तैयार करवायी गयी है. इस थाली के भोग को प्रसाद स्वरूप ही श्रद्धालुओं को वितरित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: '550 सालों के बुरे दौर के बाद भगवान राम वापस आए घर', असम में बोले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह