Ram Mandi Inauguration Ceremony: अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद को भी निमंत्रण मिला जो कि अपने आप में बेहद खास है. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें रामलला के वकील के तौर पर आमंत्रित किया गया है और वह अयोध्या पहुंच चुके हैं. वह पार्टी नेता उमा भारती के साथ पहुंचे.


अंग्रेजी अखबार दि इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार के पटना साहिब लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले रवि शंकर प्रसाद ने अयोध्या विवाद की सुनवाई के समय रामलला के वकील के रूप में पक्ष रखा था, इसलिए उन्हें रामलला के वकील के रूप में ही आमंत्रित किया गया है.


इलाहाबाद HC में रामलला के वकील थे प्रसाद
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इलाहाबाद हाईकोर्ट में कार्यवाही के दौरान राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले की सुनवाई के दौरान एक वकील के रूप में वह भगवान रामलला के प्रतिनिधि थे. उन्होंने वकालतनामा जमा किया था और पक्ष भी रखा था. हालांकि, बाद में जब मामला सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए आया तो प्रसाद एक वकील के रूप में भाग नहीं ले सके क्योंकि वह उस समय केंद्रीय मंत्री थे.


बहरहाल, इलाहाबाद हाईकोर्ट की सुनवाई ही राम मंदिर फैसले का आधार बनी थी. हाईकोर्ट ने फैसले में मंदिर निर्माण की बात की थी लेकिन मुस्लिम पक्ष को भी जमीन देने की बात थी. इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई गई और 9 नवंबर 2019 को वह ऐतिहासिक फैसला आया जिसमें अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का आदेश दिया गया था. 1045 पन्नों के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मंदिर निर्माण शुरू हुआ था और 22 जनवरी, 2024 को प्राण प्रतिष्ठा है.


कौन-कौन वीआईपी गेस्ट्स पहुंचे?


प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कई वीआईपी अतिथि पहुंचे जिनमें सचिन तेंदुलकर, साइना नेहवाल, राजकुमार राव, अमिताभ बच्चन, तेलुगू स्टार राम चरण, जैकी श्रॉफ, टाइगर श्रॉफ (जैकी के बेटे), आयुष्मान खुराना, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल सहित कई सितारे हैं. आरएसएस चीफ मोहन भागवत भी अयोध्या में हैं, जबकि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पहले से ही वहां थे. 


ये भी पढ़ें:Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha: कौन हैं पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित? रामलला की मूर्ति में प्रतिष्ठित करेंगे भगवान राम के प्राण