Ram Mandir: ‘राम पूरे देश के प्रतीक, उन्हें सियासत के अंगना में ले जाना गलत’, बीजेपी पर बरसे कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी
Ram Mandir: अधीर रंजन चौधरी ने कश्मीर के मुद्दे पर भी प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ जमकर हमला बोला. उन्होंने याद दिलाया कि बीजेपी ने कहा था कि वह पीओके को लेकर आएगी.
![Ram Mandir: ‘राम पूरे देश के प्रतीक, उन्हें सियासत के अंगना में ले जाना गलत’, बीजेपी पर बरसे कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी Ayodhya Ram Mandir inauguration ceremony congress MP attack BJP narendra modi and amit shah on mandir issue Ram Mandir: ‘राम पूरे देश के प्रतीक, उन्हें सियासत के अंगना में ले जाना गलत’, बीजेपी पर बरसे कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/30/a8ff374dc7b40006cfe2e257773753ba1703924861261858_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ram Mandir Inauguration Ceremony: कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने राम मंदिर को लेकर हो रही सियासत के मुद्दे पर बीजेपी के नतृत्व वाली केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. मुर्शिदाबाद पहुंचे अधीर रंजन चौधरी ने एएनआई से बातचीत के दौरान शनिवार (30 दिसंबर) को कहा, राम सारे देशवासियों के लिये एक हैं. धीरे-धीरे राम मंदिर सियासत का मुद्दा बनता जा रहा है. इस पर राजनीति हो रही है, जो ठीक नहीं है.
अधीर रंजन चौधरी ने आगे कहा, मेरा मानना है कि राम जी को घर्म के अंगने से निकाल कर सियासत के अंगने में ले जाया जा रहा है, जबकि राम को राजनीति में नहीं लाना चाहिए. राम सभी देशवासियों के प्रतीक हैं. बता दें कि राम मंदिर के उद्घाटन के मौके पर विपक्ष के कई नेताओं को आमंत्रित किया गया है, लेकिन वहां जाने को लेकर विपक्षी दल बंटे नजर आ रहे हैं.
इंडिया गठबंधन पर भी बोले अधीर
अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) की चीफ ममता बनर्जी को लेकर भी अपनी बात कही. सीट बंटवारे और इंडिया गठबंधन पर उन्होंने कहा, “यहां की मुख्यमंत्री खुद सवाल उठाएं तो क्या किया जा सकता है. क्या होना है, इसका फैसला हमारा आलाकमान करता है. हम यहां चुनाव में मुकाबला करने के लिए तैयार हैं, चाहे विपक्ष में कोई भी हो. हम एनडीए से लड़ने को तैयार हैं.”
कश्मीर मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा
अधीर रंजन चौधरी ने कश्मीर के मुद्दे पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी घेरा. उन्होंने कहा, यह सरकार डंके की चोट पर कहा करती थी कि हम पाकिस्तान ऑक्युपाइड कश्मीर (POK) को पाकिस्तान से छीन कर लाएंगे. हम चाहते हैं की सरकार इस पर ध्यान दे. वह पीओके को पाकिस्तान से छीनकर लाए और हमें पीओके का सेव खिलाए.”
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)