Ayodhya Ram Mandir Inauguration News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन से पहले रेल ट्रैक डबलिंग (सिंगल ट्रैक को डबल करना) और इलेक्ट्रिफिकेशन से जुड़ा काम किया जा रहा है. यही वजह है कि 16 से 22 जनवरी 2024 तक प्रभु श्रीराम की नगरी में ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रहेगी. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन समेत 10 एक्सप्रेस रेलगाड़ियां रद्द कर दी गई हैं, जबकि दून एक्सप्रेस सहित 35 ट्रेनें वैकल्पिक रूट से चलेंगी.


उत्तर रेलवे लखनऊ डिवीजन की वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक रेखा शर्मा की ओर से बताया गया कि अयोध्या कैंट से आनंद विहार (दिल्ली) तक जाने वाली वंदे भारत ट्रेन को ट्रैक मेंटिनेंस की वजह से पहले 15 जनवरी तक के लिए कैंसिल किया गया था. अब यह ट्रेन 22 जनवरी तक रद्द रहेगी.






Ayodhya Railway खंड को दी जा रही प्राथमिकता


रेलवे अधिकारियों के अनुसार, रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी को देखते हुए अयोध्या रेलवे खंड ट्रैक डबलिंग को प्राथमिकता दे रहा है जिसके तहत ट्रैक को डबल करने का काम तेजी से हो रहा है. 


Lucknow से आवागमन करने वाली ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल



  • ट्रेन नंबर 12529 पाटलीपुत्र से लखनऊ जंक्शन 19 व 20 जनवरी को

  • ट्रेन नंबर 12530 लखनऊ जंक्शन से पाटलीपुत्र 19 व 20 जनवरी को

  • ट्रेन नंबर 15069 गोरखपुर से ऐशबाग 17 से 22 जनवरी तक

  • ट्रेन नंबर 15070 ऐशबाग से गोरखपुर 16 से 22 जनवरी तक

  • ट्रेन नंबर 15113 गोमतीनगर से छपरा कचहरी 16 से 22 जनवरी तक

  •  ट्रेन नंबर 13114 छपरा कचहरी से गोमतीनगर 15 से 22 जनवरी तक


Ram की नगरी में हेलीकॉप्टर सेवा भी, जहाज से पहुंचने का भी होगा इंतजाम 


मंदिर के उद्घाटन से पहले अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ को बढ़ते देख हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू की गई है. यूपी के पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने इस बारे में बताया कि श्रद्धालुओं के लिए चॉपर सेवा 22 जनवरी से पहले शुरू हो जाएगी. हालांकि, इसके लिए कोई विशेष तारीख नहीं दी गई है. यही नहीं, लोगों को जहाज के जरिए भी अयोध्या तक पहुंचाने के लिए काम चल रहा है.


Narendra Modi करेंगे Ram Mandir का उद्घाटन


अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को होना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाले इस समारोह के दौरान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी. मेगा इवेंट में देश की नामचीन हस्तियां भी शरीक होंगी जिनमें राजनेता से लेकर मनोरंजन और खेल जगत के लोग रहेंगे. मुख्य कार्यक्रम से पहले मंगलवार (16 जनवरी, 2024) से वहां विशेष अनुष्ठानों की शुरुआत हुई जो कि 21 जनवरी तक चलेंगे. अगले दिन 22 जनवरी 2024 को गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. प्रोग्राम में 7 हजार से अधिक लोगों के हिस्सा लेने का अनुमान है. 


ये भी पढ़ें


Ram Mandir: आ रहे हैं राम! दशविध स्नान के साथ प्रभु के प्राण-प्रतिष्ठा की पूजन विधि शुरू, 22 जनवरी तक कुछ ऐसा रहेगा पूरा प्रोग्राम