Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्‍या के राम मंद‍िर में 22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्राण प्रति‍ष्‍ठा समारोह को लेकर उत्‍साह का माहौल देखा जा रहा है. समारोह में व‍िश‍िष्‍ट अत‍िथ‍ियों के आमंत्रण की कड़ी में शन‍िवार (13 जनवरी) को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अम‍ित शाह को भी न्योता द‍िया गया है.


तीर्थ क्षेत्र ने इन सभी का राम मंदिर को वर्तमान स्थिति में लाने में महत्वपूर्ण योगदान बताया है. जेपी नड्डा ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा कि वह प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अयोध्‍या आएंगे.  


केंद्रीय मंत्रियों अमित शाह और राजनाथ सिंह ने ये कहा


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंदिर निर्माण कार्य पूरा होने और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर अत्यंत खुशी जाह‍िर की है. उन्‍होंने कहा कि वे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र से चर्चा करके आने और दर्शन करने की तारीख शीघ्र तय करेंगे. इस अवसर पर विश्‍व हिंदू परिषद के केंद्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार और मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे. 


श्रद्धालुओं के लिए क‍िए जा रहे ये इंतजाम 


वहीं, अयोध्‍या नगरी में आने वाले श्रद्धालुओं को ठहरने के ल‍िए भी खास व्‍यवस्‍थाएं की जा रही हैं. इसके ल‍िए होटल, धर्मशाला-गेस्ट हाउस, होम स्टे-पेइंग गेस्ट, टेंट सिटी-आश्रय स्थल, डॉरमेट्री आदि में व्यवस्था की जा रही हैं. मौजूदा तैयारियों के मद्देनजर वर्तमान में 60 होटलों में 40 कमरों के हिसाब से 7200 लोगों को ठहराया जा सकेगा. इसके अलावा 171 धर्मशाला-गेस्ट हाउस में 17 हॉल और 2742 कमरों की अनुमानित व्यवस्था भी है. 2742 कमरों में 4 लोगों और 17 हॉल में 5 लोगों के ठहराने के इंतजाम क‍िए जा रहे हैं. करीब 11,818 लोग रामनगरी में रुककर दर्शन-पूजन कर सकेंगे.


यह भी पढ़ें: साधुओं पर हमला मामले को लेकर TMC पर भड़के जेपी नड्डा, 'इनको भगवा कलर से क्या दिक्‍कत?'