Ram Mandir Inauguration: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं. समारोह में आने वाले मेहमानों को निमंत्रण भी भेजा जा चुका है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश के दिग्गजों को निमंत्रण भेजा गया. 


हालांकि, अभी भी कई लोग ऐसे हैं जिन्हें निमंत्रण नहीं मिला है. इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, एनसीपी चीफ शरद पवार और शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे शामिल हैं. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को भी अयोध्या के लिए निमंत्रण नहीं मिला है.


इनको भी नहीं भेजा गया निमंत्रण?
फर्स्ट पोस्ट के मुताबिक प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए जिन नेताओं को आमंत्रित नहीं किया गया है उनमें विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया और राम मंदिर आंदोलन के अगुआ रहे विनय कटियार को भी निमंत्रण नहीं भेजा गया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को समारोह में शामिल होने का बुलावा नहीं मिला है. 


किस-किस को मिला निमंत्रण?
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए जिन नेताओं को निमंत्रण मिला है, उनमें कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और अधिर रंजन चौधरी को व्यक्तिगत रूप से निमंत्रण भेजा गया. बिहार के सीएम नीतीश कुमार को भी समारोह में बुलाया गया है.


समारोह के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एचडी देवेगौड़ा को भी निमंत्रण मिला है. इसके अलावाा द हिंदू के अनुसार, वीएचपी के लगभग 100 सदस्यों और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के 25 पदाधिकारियों को भी निमंत्रण भेजा गया है.


यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को भी समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है. वहीं, बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को न्योता तो मिला है, लेकिन स्वास्थ्य और बढ़ती उम्र के चलते उनसे समारोह में शिरकत नहीं करने के लिए कहा गया है.


बॉलीवुड के इन सितारों में किया गया आमंत्रित
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए बॉलीवुड के सिने स्टार रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, अनुपम खेर, अक्षय कुमार, रजनीकांत, संजय लीला भंसाली, चिरंजीवी, मोहनलाल, धनुष, ऋषभ शेट्टी मधुर भंडारकर, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अजय देवगन, सनी देओल, प्रभास और यश को निमंत्रण भेजा गया है.


इन हस्तियों की भी मिला बुलावा
खेल जगत से सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को भी आमंत्रित किया गया है. इनके अलावा प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी को कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है. चित्रकार वासुदेव कामत, इसरो के निदेशक नीलेश देसाई और कई अन्य प्रतिष्ठित हस्तियों को भी निमंत्रण भेजा गया है.


यह भी पढ़ें- क्या नीतीश कुमार बनेंगे इंडिया अलायंस के संयोजक? खरगे बोले- 'यह सवाल कौन बनेगा करोड़पति जैसा...'