Ayodhya Ram Mandir Inauguration: उत्तर प्रदेश (यूपी) के अयोध्या में सोमवार (22 जनवरी, 2024) को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यजमान के रूप में समारोह के दौरान संकल्प लिया और पूजा के दौरान विधियों को किया.
मंदिर के उद्घाटन से पहले पीएम मोदी ने रविवार को कहा था कि इस समारोह का ‘‘ऐतिहासिक क्षण’’ भारतीय विरासत और संस्कृति को समृद्ध करेगा व देश की विकास यात्रा को नयी ऊंचाइयों पर ले जाएगा. वैसे, आप इस दौरान मंदिर के उद्घाटन और प्राण-प्रतिष्ठा से जुड़े सभी बड़े और अहम अपडेट्स पा सकें इसलिए हम आपको यहां इस समारोह से जुड़ी कई खबरें एक जगह मुहैया करा रहे हैं. ये रहे संबंधित खबरों से जुड़े लिंक्सः
अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन LIVE: यहां जानिए पल-पल के अपडेट्स
राम मंदिर में होंगे तीन तल, यहां जानें तीनों फ्लोर की A टू Z डिटेल
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए आज क्या-क्या विधि विधान होंगे, यहां जानें- सारी डिटेल
कभी रामलला तो कभी मोदी को देखते रहे भागवत, जानें प्राण प्रतिष्ठा के वक्त और कौन-कौन मौजूद रहा
कौन हैं पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित? रामलला की मूर्ति में प्रतिष्ठित करेंगे भगवान राम के प्राण
कितना बढ़ेगा अयोध्या में अब कारोबार, कितनी है अभी पर कैपिटा इनकम, यहां जानिए सबकुछ
कहानी रामचंद्र की: यज्ञ फल से हुए थे श्रीराम, गुरु से मिला सुंदर नाम; इन खूबियों से कहलाए महान
राम पधारे, अंगना हमारे.. जग में सबसे उत्तम हैं, मर्यादा पुरुषोत्तम हैं
आज राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अपनों को भेजें इस पर्व की शुभकामनाएं