Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या के राममंदिर में सोमवार (22 जनवरी) को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई. प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भगवान राम से क्षमा मांगी और विश्वास जताया कि भगवान उन्हें माफ करेंगे.


पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, "मैं आज प्रभु श्री राम से क्षमा याचना भी करता हूं. हमारे पुरुषार्थ, त्याग, तपस्या में कुछ तो कमी रह गई होगी कि हम इतनी सदियों तक यह कार्य कर नहीं पाए, आज वह कमी पूरी हुई है. मुझे विश्वास है कि प्रभु श्री राम आज हमें अवश्य क्षमा करेंगे."


'हजार साल बाद भी लोग करेंगे चर्चा'
उन्होंने कहा, "आज से हजार साल बाद भी लोग आज की इस तारीख की और इस पल की चर्चा करेंगे. ये कितनी बड़ी राम कृपा है कि हम सब इस पल को जी रहे हैं और इसे साक्षात घटित होते देख रहे हैं."


पीएम मोदी ने कहा, "हर युग में लोगों ने राम को जिया है. हर युग में लोगों ने अपने-अपने शब्दों में, अपनी तरह से राम को अभिव्यक्त किया है. यह राम रस जीवन प्रवाह की तरह निरंतर बहता रहता है. उस कालखंड में तो वियोग सिर्फ 14 वर्षों का था. इस युग में तो अयोध्या और देशवासियों ने सैकड़ो साल का वियोग सहा है." 


अब रामलला टेंट में नहीं रहेंगे
लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अब हमारे रामलला टेंट में नहीं रहेंगे. वह अब दिव्य मंदिर में रहेंगे. मेरा पक्का विश्वास है कि जो घटित हुआ है उसकी अनुभूति देश और दुनिया के कोने-कोने में रामभक्तों को हो रही होगी.


पीएम मोदी ने अनुष्ठान किया
इससे पहले पीएम मोदी रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा के लिए सोमवार को मंदिर के गर्भगृह में पहुंचे और अनुष्ठान किए. गर्भगृह में पीएम ने पंडितों के मंत्रोच्चारण के बीच अनुष्ठान किया. अनुष्ठान में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी शामिल हुई.  


यह भी पढ़ें- Ram Lala Pran Pratistha: प्राण प्रतिष्ठा से पहले कैसी नजर आई अयोध्या, पीएम मोदी के हेलिकॉप्टर से लिया Video, आप भी देखें