Ram Temple: अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण का इंतजार अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पूरा हो जाएगा. इस बीच खबर है कि राम मंदिर में पाकिस्तान, चीन, ईरान, अरब देशों, अमेरिका समेत 155 देशों की नदियों से जल लाकर अर्पित किया जाएगा. 23 अप्रैल को होने वाले इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ योग गुरू रामदेव भी शामिल होंगे.


इस बारे में जानकारी देते हुए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी थी, उस दौरान देश भर के करीब 1000 स्थानों से जल और रज लाकर अर्पित किया गया था. इसी को देखते हुए बीजेपी नेता डॉक्टर विजय जौली ने दुनिया के देशों की पवित्र नदियों से जल लाने का विचार रखा था.


2020 से ही इकट्ठा होने लगा था पवित्र जल


विजय जौली ने बताया कि उन्होंने अगस्त, 2020 में ही दुनिया भर की नदियों और समुद्रों का जल इकट्ठा कर उससे राम मंदिर के जलाभिषेक का मन बना लिया था. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान विश्व के 155 देशों का जल इकट्ठा कर भारत लाया गया. जलाभिषेक के लिए 155 देशों से जल इकट्ठा करने की इस पूरी प्रक्रिया की एक वीडियो फिल्म भी बनाई गई है, जिसे 23 अप्रैल को सबके सामने लाया जाएगा.


तांबे के लोटे में लाया गया है जल


उन्होंने बताया कि हर देश से जल को लाकर तांबे के लोटे में हरिद्वार की पैड़ी पर जाकर सील करवाया गया है. इतना ही नहीं, हर लोटे पर देश के नाम के साथ उसके झंडे का स्टीकर भी लगा है. 


पाकिस्तान की रावी नदी से ऐसे मंगाया जल


बीजेपी नेता विजय जौली ने बताया कि राम मंदिर के जलाभिषेक के लिए पाकिस्तान की रावी नदी से भी जल मंगाया गया है. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के कुछ हिंदू मित्रों से इसे लेकर बात की गई थी, लेकिन उन्होंने उत्पीड़न की बात कहते हुए असमर्थता जता दी. हालांकि, कुछ लोगों ने पाकिस्तान की रावी नदी के जल को पैक करके दुबई भेजा. इसके बाद हमारे लोग उस जल को दुबई से भारत लेकर आए. 


उन्होंने बताया कि तजाकिस्तान से मुस्लिम सहयोगी ताज मोहम्मद, कनाडा के सिख भाइयों ने तिब्बत के बुद्धिस्ट मूल के सहयोगियों ने भी जल भेजने में हमारी मदद की. इस कार्यक्रम के दौरान संघ प्रचारक रामलाल व इंद्रेश कुमार, जैन आचार्य लोकेश, पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल जोगिंदर जसवंत सिंह, सांसद मनोज तिवारी समेत कई लोग मौजूद रहेंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी इस कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया गया है.


ये भी पढ़ें:


Eknath Shinde Ayodhya Visit: 9 अप्रैल को अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे एकनाथ शिंदे, सीएम योगी से भी करेंगे मुलाकात