22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में विराजमान होंगे रामलला! पीएम मोदी को भेजा गया पूजा का न्योता
Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर ट्रस्ट ने 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पीएम मोदी को न्योता भेजा था, जिसको लेकर अभी तक कोई जवाब नहीं आया है.
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को रामलला विराजमान होंगे. रामलला के पूजन के लिए राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से पीएम मोदी को न्योता भेजा गया गया है. हालांकि अभी तक प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से पीएम मोदी के कार्यक्रम में शरीक होने को लेकर कोई जवाब नहीं दिया गया है. राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से पीएम मोदी को भेजे गए न्योते की जानकारी शेयर की गई थी. श्रीराम की नगरी अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है, जिसकी तैयारियां की जा रही हैं.
22 जनवरी 2024 वो तारीख है, जिस दिन राम मंदिर के दर्शन के लिए करोड़ों भक्तों का इंतजार खत्म हो जाएगा. इस दिन भगवान रामलला गर्भगृह में विराजमान होंगे. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के वक्त देश के सभी क्षेत्रों के मंदिरों को सजाया जाएगा. इस कार्यक्रम को देशभर के रामभक्त देख सकें, इसलिए इस प्राण प्रतिष्ठा को वर्चुअली देशभर में दिखाने की व्यवस्था की जा रही है. वहीं क्राउड मैनेजमेंट को लेकर भी योजना तैयार है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान वास्तु पूजा से लेकर विभिन्न अनुष्ठान और पूजन भी किए जाएंगे.
कहां तक पहुंचा राम मंदिर का निर्माण
अभी राममंदिर में रामलला के गर्भगृह के ऊपरी हिस्से पर निर्माण कार्य जारी है. बताया जा रहा है कि अक्टूबर 2023 तक राम मंदिर का प्रथम तल बनकर तैयार हो जाएगा और 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. प्राण प्रतिष्ठा का ये कार्यक्रम करीब सात दिन तक चलेगा. इसके बाद राम मंदिर में रामभक्त रामलला के दर्शनों के लिए आ सकेंगे.
यह भी पढ़ें:-