अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए हो जाएं तैयार, 2024 में पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा श्रीराम का दरबार
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य लगभग 50 फीसदी पूरा हो गया है. इसी के साथ वह तारीख भी आ गई है जब रामलला अपने गर्भगृह में विराजेंगे.
Ram Mandir: अयोध्या (Ayodhya) में बन रहे श्रीराम का मंदिर (Ram Temple) आम जनता के लिए कब खुलेगा इस सवाल का जवाब सभी जानना चाहते हैं. मंदिर आम जनता के लिए खुलने की तारीख आ चुकी है. बस थोड़ा इंतजार और फिर सभी लोग श्रीराम के दर्शन कर पाएंगे. श्रीराम के गर्भग्रह में मकर संक्रांति वाले दिन जनवरी 2024 में श्रीराम लला विराजमान होंगे.
जिस दिन श्रीराम लला मंदिर में विराजमान होंगे उसी दिन राम मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा और उसे आम जनता के लिए भी खोल दिया जाएगा. इस ऐतिहासिक मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के तौर पर रहेंगे. हालांकि मंदिर के बाकी हिस्से का निर्माण चलता रहेगा. इस बात की जानकारी राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट से जुड़े चंपत राय ने दी है.
मकार संक्राति पर बन रहा ये योग
चंपत राय ने बताया कि 14 जनवरी 2024 को मकर संक्रांति के दिन राम मंदिर का उद्घाटन प्रस्तावित है. उस दिन सूर्य उत्तरायण में होंगे, ऐसे योग को शुभ काम के लिए सर्वोत्तम माना जाता है. इसी दिन रामलला गर्भ ग्रह में विराजमान होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस खास मौके के साक्षी होंगे. आम जनता के लिए गर्भग्रह को खोला जाएगा, जबकि मंदिर के बाकी हिस्से का काम चलता रहेगा.
मंदिर का आधा काम पूरा
चंपत राय ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मंदिर का 50 प्रतिशत हिस्सा बनकर तैयार हो चुका है. मंदिर की ऊंचाई 161 फीट होगी, जिसमें 394 खंभे होंगे और हर खंभे पर रामायण से जुड़ी 16 मूर्तियां होंगी. खास बात ये है कि मंदिर के निर्माण में लोहे की सरिया का प्रयोग नहीं किया गया है. इसकी जगह कॉपर का प्रयोग किया जा रहा है. अभी तक मंदिर का 50% काम पूरा हो चुका है. ग्राउंड लेवल 17 फीट ऊपर है और खुदाई स्थल से 60 फीट ऊपर है.
चंपत राय ने बताया कि राम नवमी के दिन सूर्य की रोशनी सीधे भगवान रामलला के मस्तक पर पड़ेगी. इसके लिए अंतरिक्ष से टेलीस्कोपिक विधि से तैयारी की जा रही है. निर्माण कार्य से जुड़ी एजेंसियां इस दिशा में काम कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: Ayodhya: अयोध्या में तेजी से चल रहा राम मंदिर निर्माण, ग्राउंड फ्लोर का काम करीब 50 फीसदी पूरा