Jaish E Mohammad Threat: पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) ने अयोध्या में राम मंदिर को उड़ाने की धमकी दी है. यह धमकी ऑडियो के जरिए दी गई है, जिसके बाद मंदिर के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. सुरक्षा एजेंसियां फिलहाल हाई अलर्ट पर हैं और उन्होंने गहन जांच शुरू कर दी है.
जैश-ए-मोहम्मद के ऑडियो संदेश में 2001 में राम मंदिर पर हुए पिछले हमले का जिक्र है, जिससे एक नए हमले की आशंका बढ़ गई है. सुरक्षा अलर्ट के बाद मंदिर की सुरक्षा में काफी इजाफा किया गया है. पाकिस्तान से जुड़े आतंकवादियों ने राम मंदिर के उद्घाटन के बाद भारत में और हमले करने की धमकी दी है. इन धमकियों में “हिंदुत्ववादी ताकतों” और 22 जनवरी को उद्घाटन समारोह में शामिल होने वाले प्रमुख लोगों को निशाना बनाया गया है.
आतंकी आमिर का ऑडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे राम मंदिर ने 22 जनवरी, 2024 को अपने उद्घाटन के बाद से ही पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है. प्राण प्रतिष्ठा (अभिषेक) समारोह के बाद, मंदिर में इसके उद्घाटन के दिन पांच लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे. अगले महीने मंदिर में प्रतिदिन औसतन 100,000 से 150,000 तक श्रद्धालु पहुंचे. इन सब के बीच एक नया खतरा सामने आया है. जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी आमिर का एक ऑडियो मैसेज वायरल हुआ है, जिसमें दावा किया गया है कि जिस मंदिर को उसने ढहा दिया था, उस पर बम गिराए जाएंगे. हालांकि एबीपी न्यूज वायरल हो रहे ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.
क्या है ऑडियो मैसेज में?
आमिर ने बताया कि उसके तीन साथी पहले ही अपनी जान दे चुके हैं और वह इस बात पर जोर देता है कि मंदिर को नष्ट कर दिया जाना चाहिए. सुरक्षा एजेंसियां इस ऑडियो संदेश की प्रामाणिकता की सक्रियता से जांच कर रही हैं और केंद्र और राज्य सरकार की एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद
राम मंदिर को उड़ाने की धमकी दिए जाने के बाद अयोध्या अलर्ट मोड पर है. राम मंदिर समेत महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की भी सुरक्षा बढ़ाई गई. एसएसपी राज करण नैय्यर ने महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. हालांकि उन्होंने आतंकी संगठन के धमकी दिए जाने पर कुछ भी बोलने से इनकरा कर दिया.
अयोध्या की सुरक्षा को लेकर एसएसपी राज करण नैय्यर ने कहा कि अयोध्या धाम की सुरक्षा व्यवस्था को अलग-अलग एरिया में विभाजित करते हुए सीनियर राजपत्रित अधिकारी की नेतृत्व में टीमों का किया गया है. विभिन्न जोन में सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. जिला पुलिस के अलावा पीएसी के भी कई कंपनियां भी मिली हुई हैं. पूरे क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से देखा जाता है, जो भी रियल टाइम इनपुट जनरेट होते हैं उसको लेकर जो लोग ग्राउंड पर लगे हुए हैं उन्हें तत्काल कंट्रोल रूम से सूचित किया जाता है, उसी के हिसाब से कार्रवाई की जाती है.
ये भी पढ़ें: राम मंदिर में परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर, अयोध्या को लेकर बड़ा फैसला लेने जा रही मोदी सरकार