अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए जोर-शोर से चंदा लिया जा रहा है. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ ने भी चंदा दिया. उन्होंने कोलकाता स्थित राजभवन में विश्व हिन्दू परिषद और श्रीराम जन्मभूमि तीर्ख क्षेत्र के एक प्रतिनिधिमंडल को 5 लाख एक रुपये का चंदा दिया है.
राजभवन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि विश्व हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के एक दल को हस्ताक्षरित चेक सौंपा गया. इसमें यह भी कहा गया है कि ये दान उन्होंने निजी तौर पर दिया है.
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के अखिल भारतीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार आज सुबह दिल्ली से कोलकाता गये और सात सदस्यीय शिष्टमंडल के साथ उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात की. धनखड़ ने बयान में कहा है कि यह दान श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के नाम पर दिया गया है जिसे राम मंदिर निर्माण के लिये धन एकत्र करना है.
इससे पहले, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिए शुक्रवार को एक लाख 11 हजार रुपए दान दिए. कोश्यारी ने राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा इकट्ठा करने के वास्ते शुरू किए गए अभियान में शिरकत की. इसका आयोजन राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास की विदर्भ शाखा ने किया था.
उन्होंने हिंदू धर्म आचार्य सभा के अध्यक्ष स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज और नागपुर के महापौर दयाशंकर तिवारी के साथ पोद्दारेश्वर राम मंदिर में आरती भी की. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पिछले वर्ष अगस्त में भूमि पूजन किया था.
ये भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह ने राम मंदिर के मुहूर्त को कहा था ‘अशुभ’, अब निर्माण के लिए दान किए इतने लाख रुपए