एक्सप्लोरर
Advertisement
अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में 2 बजे शुरू होगी सुनवाई, जानें पूरा मामला और क्या हो सकता है आज
साल 2010 में हाई कोर्ट ने विवादित जमीन को मामले से जुड़े तीन पक्षों निर्मोही अखाड़ा, रामलला विराजमान और सुन्नी वक्फ बोर्ड में बराबर बराबर बांटने का फैसला दिया था.
नई दिल्ली: देश के सबसे विवादित मुकदमे यानि अयोध्या विवाद की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में दोपहर दो बजे से शुरु होगी. 25 साल पहले अयोध्या में वो विवादित ढांचा गिरा दिया गया जिसे लेकर हिंदू और मुस्लिम पक्ष अपने अपने दावे करते रहे हैं. साल 2010 में हाई कोर्ट ने उस विवादित जमीन को मुकदमे से जुड़े तीनों पक्षों में बराबरी से बांटने का फैसला सुनाया था, लेकिन इसके खिलाफ सभी पक्ष सुप्रीम कोर्ट चले गए, जहां आज से इस पर सुनवाई शुरू हो रही है.
जानें- अयोध्या विवाद पर क्या था इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला?
2.77 एकड़ की विवादित जमीन पर सुनवाई
अब सबकी नजर सुप्रीम कोर्ट पर टिक गई हैं जहां अयोध्या की 2.77 एकड़ विवादित जमीन पर सबसे बड़ी सुनवाई शुरू हो रही है. विवादित जमीन पर हक की इस लड़ाई में सुप्रीम कोर्ट के सामने सबसे अहम सात अलग-अलग भाषाओं के करीब 9000 पन्नों के दस्तावेज हैं. 11 अगस्त 2017 को सुप्रीम कोर्ट ने हिंदी, उर्दू, अरबी, फारसी, संस्कृत, पाली और पंजाबी भाषा के दस्तावेजों के अनुवाद के लिए 12 हफ्ते का वक्त दिया था.
राम मंदिर विवाद: जानें- छह दिसंबर 1992 को अयोध्या में क्या हुआ था?
कुछ पक्ष कर सकते हैं पांच या सात जजों की बेंच में सुनवाई की मांग
सुनवाई शुरू करने से पहले कोर्ट को ये देखना पड़ेगा कि मामले से जुड़े जरूरी दस्तावेजों के अनुवाद का काम पूरा हुआ है या नहीं. साथ ही ये बताया जा रहा है कि कुछ पक्ष तीन के बजाय पांच या फिर सात जजों की बेंच में सुनवाई की मांग कर सकते हैं. अगर कोर्ट इस मांग से सहमत नहीं होता है और ये पाता है कि दस्तावेजों के अनुवाद का खत्म हो चुका है तो ऐसे में अयोध्या भूमि विवाद कि लगातार सुनवाई की आज से शुरूआत हो सकती है.
अयोध्या विवाद: राम मंदिर के लिए फॉर्मूलों पर क्यों नहीं बनी बात?
हाईकोर्ट ने जमीन 3 पक्षों में बराबर बांटी थी
साल 2010 में हाई कोर्ट ने विवादित जमीन को मामले से जुड़े तीन पक्षों निर्मोही अखाड़ा, रामलला विराजमान और सुन्नी वक्फ बोर्ड में बराबर बराबर बांटने का फैसला दिया था. इसी फैसले के खिलाफ सभी पक्ष सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए. पिछले सात साल में कोर्ट में कुल 13 और याचिकाएं दायर की जा चुकी हैं.
पहले मुख्य पक्षों को जिरह का मौका दिया जाएगा
मामले में सुनवाई का क्रम क्या हो यानी किस पक्ष को पहले सुना जाए और किसे बाद में, इसका जवाब देते हुए अगस्त में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि जिस पक्ष ने पहले अपील दाखिल की उसे पहले सुना जाएगा. इसी क्रम में सभी पक्षों को एक एक करके सुना जाएगा. सुब्रमण्यम स्वामी और कुछ और पक्षों को मुख्य पक्षों के बाद सुना जाएगा.
इस मामले की सुनवाई को टाला नहीं जाएगा
चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस अब्दुल नजीर अयोध्या जमीन केस की सुनवाई करेंगे. सुप्रीम कोर्ट पहले ही ये कह चुका है कि अब इस मामले की सुनवाई को और टाला नहीं जाएगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
ट्रेंडिंग
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion