अयोध्या में यूपी सरकार की दिवाली: सरयू तट पर जलेंगे 1.71 लाख दीये, सीएम योगी करेंगे राम-सीता की अगवानी
योगी सरकार अयोध्या में छोटी दिवाली का बड़ा जश्न मना रही है. कलयुग में त्रेता युग जैसे जश्न की तैयारी है. भगवान राम की नगरी अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया गया है.
नई दिल्ली: धार्मिक नगरी में अयोध्या में छोटी दीपावली के मौके पर बड़े जश्न की तैयारियां चल रही हैं. पूरी अयोध्या नगरी इस जश्न के रंग में रगी है. त्रेता युग में जब मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम 14 बरस वनवास काटकर और लंका विजय कर लौटे थे. उस समय भगवान राम की नगरी अयोध्या में जोरदार जश्न हुआ था. राम की नगरी अयोध्या को दीपों से सजाया गया था और भगवान राम के स्वागत में मंगल गीत गाए गए. अब कलयुग में भी योगी सरकार त्रेता युग जैसा भव्य जश्न मनाने वाली है.
हैलीकॉप्टर से आएंगे राम-सीता
मुख्य आयोजन सरयू तट पर होने वाला है जहां राज्पाल राम नाईक औऱ सीएम योगी अपनी पूरी कैबिनेट के साथ मौजूद होंगे. सरयू तट तक पहुंचने के लिए पूरे शहर में अलग अलग द्वार बनाए गए हैं. अयोध्या की दीपावली को खास बनाने के लिए यूपी सरकार कोई कसर नही छोड़ रही है. त्रेता युग में भगवान राम पुष्पक विमान से लौटे थे कलयुग में पुष्पक विमान की जगह यूपी सरकार के हेलिकॉप्टर ने ले ली है. राम और सीता का किरदार निभाने वाले कलाकार हेलिकॉप्टर से अयोध्या आएंगे और ऊपर से फूल बरसाकर आशीर्वाद देंगे.
क्या क्या आयोजन होगा?
- सरयू नदी के किनारे लेजर शो होगा,
- यहीं पर रामलीला का भी मंचन होगा
- रामलीला के लिए श्रीलंका और थाईलैंड से कलाकार बुलाए गए हैं
- सरयू नदी के घाटों को 1 लाख 71 हजार दीयों से रोशन किया जाएगा
- योगी आदित्यनाथ अपनी कैबिनेट के साथ अयोध्या में मौजूद रहेंगे
दीपोत्सव का बनेगा विश्व रिकार्ड
अपनी इस दिवाली को योगी सरकार विश्व रिकार्ड बना इतिहास में दर्ज करने की तैयारी में है. अभी तक का रिकार्ड डेढ़ लाख दीयों के दीपोत्सव का है. लेकिन योगी सरकार के इस भव्य आयोजन में 1 लाख 71 हज़ार दीये जलाए जा रहे हैं. इसके लिए करीब 2000 हज़ार लीटर तेल इस्तेमाल होगा. बताया जा रहा है कि इन दीयों से तीन किलोमीटर से ज्यादा का इलाका रौशन होगा. यूपी सरकार अपने इस कार्यक्रम को रिकार्ड बुक में दर्ज कराएगी.
अयोध्या के लिए कई योजनाओं की शुरुआत भी करेंगे अयोध्या में भव्य आयोजन के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भविष्य के लिए कई योजनाओं की शुरुआत करेंगे. जिस कनक भवन में राम रहते थे उसका कायाकल्प किया जाएगा, दशरथ महल को भी सुंदर बनाने का एलान होगा. इसके अलावा घाटों की सुंदरता और भव्यता बढ़ाने के लिए योजना का एलान किया जाएगा. अयोध्या में राम राज्य जैसी स्थिति लाने के लिए योगी सरकार 134 करोड़ रुपये खर्च करेगी.
कौन-कौन होंगे शामिल? दीपोत्सव में राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री अल्फोंस कनन्नथानम, केंद्रीय संस्कृति राज्यमंत्री महेश शर्मा सहित स्थानीय सांसद, विधायक शामिल होंगे.
योगी आदित्यनाथ का आज का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
- दोपहर 3.15 बजे फैजाबाद हवाई पट्टी पर पहुंचेंगे
- दोपहर 3.40 बजे अयोध्या के राम कथा पार्क पहुंचेंगे
- दोपहर 3.40 बजे से 3.50 बजे तक भगवान श्री राम चंद्र के जीवन चरित से संबधित विभिन्न झाकियों का अवलोकन करेंगे
- दोपहर 3.50 बजे राम सीता और लक्ष्मण के लीला स्वरूप राम कथा पार्क हेलीपैड पहुंचेंगे
- दोपहर 3.55 बजे राम कथा पार्क हेलीपैड पर श्री राम चंद्र जी आदि के लीला स्वरूपों का स्वागत करेंगे योगी
- शाम 4 बजे मंच के लिए प्रस्थान करेंगे
- शाम 4.05 बजे राम कथा पार्क के मुख्य मंच पर श्री राम चंद्र जी आदि के लीला स्वरूपों का तिलक एवं आरती आदि
- शाम 4.15 बजे से शाम 4.45 बजे तक राम कथा पार्क में अयोध्या में हो रहे विकास कार्यों संबंधी विभिन्न विभागों की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और प्रधानमंत्री
- आवास योजना/नए बिजली कनेक्शन आदि के लाभार्थियों को प्रतीतात्मक स्वीकृति पत्र वितरण/ निराश्रित महिलाओं, वृद्धजन एवं बच्चों को वस्त्र मिष्ठान आदि वितरण
- शाम 4.45 बजे पर्यटन मंत्री का संबोधन
- शाम 4.50 बजे प्रभारी मंत्री का संबोधन
- शाम 4.55 बजे उर्जा मंत्री का संबोधन
- शाम 5 बजे कतिपय संतो का आशीर्वचन
- शाम 5.10 बजे मुख्ययमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन
- शाम 5.25 बजे राज्यपाल राम नाईक का संबोधन
- शाम 5.40 बजे धन्यवाद ज्ञापन प्रमुख सचिव, पर्यटन द्वारा
- शाम 5.45 बजे नयाघाट के लिए प्रस्थान करेंगे
- शाम 5.50 बजे नयाघाट पहुंचेंगे और सरयू पूजन और अभिषेक करेंगे
- शाम 6.10 बजे सरयू जी की आरती करेंगे
- शाम 6.35 बजे सरयू जी के आरती के पश्चात दीप प्रज्जवलन
- शाम 6.45 बजे राम की पैड़ी के लिए रवाना होंगे
- शाम 6.50 बजे राम की पैड़ी स्थित मंच पर प्रज्जवलित दीपों और लेजर शो का अवलोकन
- शाम 7.40 बजे राम कथा पार्क के लिए प्रस्थान करेंगे
- शाम 7.45 बजे राम कथा पार्क एवं अंतरराष्ट्रीय एवं भारत की कतिपय रामलीलाओं का अवलोकन