अयोध्या: आखिरकार रामभक्तों का बरसों का इंतजार खत्म होने वाला है. राम मंदिर भूमिपूजन को लेकर तैयारियां पूरी हुईं. अयोध्या में मीलों पहले से ही राजमार्गों पर बड़ी-बड़ी होर्डिंग्स लगी हुई हैं, जहां लिखा है कि पीएम मोदी भूमिपूजन करेंगे. पीएम मोदी 12 बजकर 40 मिनट पर राम जन्मभूमि पर राम मंदिर की आधारशिला रखेंगे. आइए आपको बताते हैं, पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम.




  • पीएम मोदी सुबह 9.35 बजे दिल्ली से लखनऊ के लिए विशेष विमान से रवाना होंगे और सुबह 10.35 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग होगी

  • सुबह 10.40 बजे लखनऊ एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से अयोध्या के लिए निकलेंगे

  • सुबह 11.30 बजे केएस साकेत पीजी कॉलेज पहुंचेंगे, इसके बाद हनुमानगढ़ी मंदिर के लिए निकलेंगे

  • सुबह 11.40 से 11.50 बजे तक हनुमानगढ़ी में दर्शन और पूजा करेंगे

  • दोपहर 12 बजे श्रीराम जन्मभूमि पहुंचेंगे

  • दोपहर 12 से 12.10 बजे तक भगवान रामलला विराजमान के दर्शन और पूजा करेंगे

  • दोपहर 12.15 से 12.25 के बीच पारिजात के पौधे का पौधारोपण करेंगे. यहां से प्रधानमंत्री भूमि पूजन स्थल पर जाएंगे. शुभ मुहूर्त यानी आभिजात मुहूर्त में मोदी भव्य राम मंदिर की नींव रखेंगे

  • दोपहर 12.30 से 12.40 बजे के बीच भूमि पूजन होगा. इसके बाद पीएम बुलेटप्रूफ पंडाल में पहुंच जाएंगे, जहां एक भव्य मंच बना है
    इस मंच पर दोपहर 12.45 से दोपहर 2 बजे तक रहेंगे. मोदी के साथ मंच पर संघ प्रमुख मोहन भागवत और श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास भी मौजूद रहेंगे. यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ भी मोदी के साथ मंच पर रहेंगे. भागवत के भाषण के बाद मोदी का भाषण होगा

  • दोपहर 2.15 बजे साकेत पीजी कॉलेज पहुंचकर हेलीकॉप्टर से दोपहर 3.10 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से दिल्ली के लिए निकलेंगे.



ये भी पढ़ें-
भूमिपूजन से पहले मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा- बाबरी मस्जिद हमेशा एक मस्जिद ही रहेगी
Bhumi Pujan: जानिए अयोध्या में हनुमानगढ़ी, सरयू नदी और राम मंदिर पर कैसा रहेगा माहौल