नई दिल्ली: रेलवे राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने यह घोषणा की है कि अयोध्या में नया रेलवे स्टेशन वीएचपी की तरफ से डिजाइन किए गए राम मंदिर के जैसे होगा. प्रस्तावित राम मंदिर का मॉडल विश्व हिन्दू परिषद की तरफ से 1980 के दशक के आखिर में तैयार किया गया था.
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, सिन्हा ने अयोध्या में जन समूहों को संबोधित करते हुए यह कहा कि उनके मंत्रालय में जल्द ही प्रस्तावित रामजन्मभूमि मंदिर से मिलते-जुलते रूप में अयोध्या रेलवे स्टेशन की इमारत के पुनर्निर्माण के प्रस्ताव को आगे बढ़ाया जाएगा.
उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का मानना है कि दुनिया भर से अयोध्या आने वाले लोगों को यह महसूस होना चाहिए कि अयोध्या भगवान राम का जन्मस्थान है. प्रस्तावित रेलवे स्टेशन में सभी आधुनिक सुविधाएं जैसे-लिफ्ट और एस्केलेटर्स मजूद होंगी."
सिन्हा ने मंगलवार को कहा कि घोषित 200 करोड़ रुपये में से 80 करोड़ रुपये रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण पर खर्च किए जाएंगे. बाकी 120 करोड़ रुपये अयोध्या में रेलवे का माल और गोदामों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर लाने ले जाने में खर्च किए जाएंगे.
उन्होंने कहा, ''यह दोनों परियोजनाओं को 2021 तक पूरी हो जानी चाहिए. फैजाबाद-बाराबंकी रेल मार्ग के दोहरे ट्रैकिंग और इलेक्ट्रिफिकेशन पर 1,116 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं और यह काम 2022 तक पूरा हो जाना चाहिए.''
फायरब्रांड बीजेपी सांसद विनय कटियार ने भी इस मौके पर कहा, "अटलजी के समय से अयोध्या रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण पर विचार-विमर्श किया जा रहा था. अब ऐसा लगता है कि यह प्रोजेक्ट खत्म हो जाने पर राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा."