अयोध्या: दो दिन के दौरे पर अयोध्या पहुंचे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज परिवार सहित रामलला के दर्शन किए. दर्शन के बाद उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा. उन्हों कहा कि चुनाव के समय सब राम राम करते हैं और बाद में आराम करते हैं. शिव सेना प्रमुख ने कहा कि ये बहुत मजबूत सरकार है, अगर ये सरकार मंदिर नहीं बनाएगी तो शायद सरकार नहीं बनेगी लेकिन मंदिर जरूर बनेगा.


अयोध्या में पत्रकारों से बात करते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा मेरा यहां आने का कोई छिपा हुआ एजेंडा नहीं है. शिवसेना प्रमुख ने कहा, ''सरकार ने क्या तीन तलाक पर पहले सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. क्या नोटबंदी से पहले कोर्ट गए थे? आज की सरकार बहुत ताकतवर सरकार है, अगर ये सरकार नहीं करेगी तो कौन सी सरकार करेगी. मंदिर तो जरूर बनेगा, अगर ये सरकार मंदिर नहीं बनाएगी तो शायद ये सरकार नहीं बनेगी लेकिन मंदिर जरूर बनेगा.''


उन्होंने कहा, ''कल मैंने जिन संतों से आशीर्वाद लिया उनसे मैंने कहा कि जो काम करने जा रहा हूं वो आपके आशीर्वाद के बिना संभव नहीं है. मैं किसी छिपे हुए एजेंडे के साथ अयोध्या नहीं आया हूं. मैं पूरे देश की भावना प्रकट करने आया हूं. जब भी चुनाव आते हैं, मंदिर का मुद्दा उठाया जाता है. चुनाव के दौरान सब राम राम करते हैं और चुनाव के बाद आराम करते हैं.''





उन्होंने कहा, ''आखिर हम कब तक इंतजार करते रहेंगे, दिन महीने साल गुजर गए लेकिन रामलला का मंदिर नहीं बन रहा. मुख्यमंत्री योगी जी ने कहा कि मंदिर था है और रहेगा. दुख बात ये है कि ये सिर्फ हमारी धारणा है. क्योंकि मंदिर दिख नहीं रहा है. वो मंदिर दिखेगा कब?' पांच साल होने वाले हैं सरकार को, आखिरी सत्र आने वाला है. इसमें सरकार को मजबूत अध्यादेश या कानून लाना चाहिए. शिवसेना तो पहले से ही हिंदुत्व के साथ रही है. कानून बनाओ या अध्यादेश लाओ लेकिन मंदिर जल्दी बनना चाहिए. अब हिंदुओं की भावना के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए.''





आज जब मैं दर्शन करने गया तो मुझे इस बाता का दुख हुआ कि मैं रामलला के दर्शन के लिए जा रहा हूं या जेल जा रहा हूं. मैं राम मंदिर निर्माण की भवना के साथ ही यहां आया था. जब बीजेपी चुनाव प्रचार कर रही थी तो उनके घोषणापत्र में लिखा था कि संविधान के दायरे में हर संभवना की तलाश की जाएगी. पिछले चार में साल में क्या एक भी संभावना ऐसी नहीं मिली जिससे राम मंदिर बनाया जा सके.


उन्होंने कहा, ''बीजेपी अगर मंदिर निर्माण नहीं कर पाती तो उसे कह देना चाहिए कि भाइयों बहनों हमें माफ करो, ये भी हमारा एक चुनावी जुमला था. हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ ना करें.''


वीएचपी ने बुलाई है धर्म सभा, दो लाख लोग जुटेंगे
राम मंदिर निर्माण की मांग को लेकर अयोध्या में संतो और राजनेताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. राम मंदिर निर्माण को लेकर अयोध्या में वीएचपी ने आज धर्म सभा का आयोजन किया है. धर्म सभा के आयोजकों की मांने तो करीब तीन लाख राम भक्तों के आने की संभावना है.


यह सभा चार घंटे तक चलेगी. दोपहर 12.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक यह सभा बड़ा भक्तमाल की बगिया में होगी. इस धर्म सभा में साधुसंत, वीएचपी और बीजेपी के कार्यकर्ता हिस्सा ले रहे हैं लेकिन मंच पर सिर्फ साधु संतों को ही स्थान दिया जाएगा.