क्यों गिराई गई थी बर्लिन की दीवार, जिसका जिक्र पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए किया
अयोध्या भूमि विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. फैसला आने के बाद पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बर्लिन की दीवार के बारे में भी जिक्र किया.
नई दिल्लीः राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद में सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला शनिवार को आया. इसे महज संयोग ही कहा जाएगा कि 9 नवंबर को ही बर्लिन की दीवार गिरने की 30वीं सालगिरह है और भारत में अयोध्या विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है. 30 साल पहले विश्व की महत्वपूर्ण घटना में बर्लिन की दीवार गिराई गई थी. इस घटना ने जर्मनी को संगठित कराया था. नौ नवंबर 1989 को इस दीवार को गिराए जाने के बाद पूर्वी और पश्चिमी जर्मनी एक हो गए थे.
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद एक सदी से भी पुराने और राजनीतिक रूप से बहुत की संवेदनशील मामला आज खत्म हो गया. सुप्रीम कोर्ट ने अपने अपने फैसले में विवादित जगह पर राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा है कि हिन्दुओं की पवित्र नगरी में मुसलमानों को भी पांच एकड़ जमीन दिया जाए.
अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला- विवादित जमीन रामलला को, सुन्नी वक्फ बोर्ड को मिले 5 एकड़ जमीन
देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''आज नौ नवंबर है. यह वह तारीख है जब बर्लिन की दीवार गिरी थी. दो विपरीत धाराओं ने एकजुट होकर नया संकल्प लिया था. आज नौ नवंबर को करतारपुर साहिब कॉरिडोर की शुरुआत हुई. इसमें भारत और पाकिस्तान दोनों का सहयोग रहा.''
उन्होंने कहा, ''आज अयोध्या पर फैसले के साथ ही नौ नवंबर की यह तारीख हमें साथ रहकर आगे बढ़ने की सीख भी दे रही है. आज के दिन का संदेश जुड़ने का, जोड़ने का और मिलकर जीने का है.''
अयोध्या ही नहीं धर्म से जुड़े इन मामलों की भी सुनवाई कर चुके हैं जस्टिस एस अब्दुल नजीर
प्रधानमंत्री ने अलग-अलग समुदायों के बीच किसी भी प्रकार की सामाजिक कटुता मिटाने का आह्वान करते हुए कहा, ''कहीं भी, कभी भी, किसी के मन में, इन सारी बातों को लेकर यदि कोई कटुता रही हो तो उसे आज तिलांजलि देने का भी दिन है. नए भारत में भय, कटुता और नकारात्मकता का कोई स्थान नहीं होना चाहिए.''
Master Stroke: SC के फैसले में रामचरितमानस और आइने अकबरी का जिक्र, इन श्लोकों को भी लिखा गया
PM Modi के संबोधन की 10 बड़ी बातें