अयोध्या मामला: SC के फैसले के बाद बोले संजय राउत-अयोध्या में मंदिर, महाराष्ट्र में सरकार
अयोध्या मामले पर फैसला आने के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि अब अयोध्या में मंदिर, महाराष्ट्र मे सरकार बनेगा.
नई दिल्ली: अयोध्या में विवादित भूमि को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है. सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की बेंस ने एकमत फैसला सुनाया है कि पूरी विवादित ज़मीन रामलला को दी जाए . साथ ही कोर्ट ने कहा है कि सुन्नी वक्फ बोर्ड को अयोध्या में कहीं पर 5 एकड़ की वैकल्पिक ज़मीन दी जाए. कोर्ट ने निर्देश दिया है कि सरकार 3 महीने में मंदिर निर्माण और प्रबंधन के लिए ट्रस्ट बनाएगी. उसमें निर्मोही को भी कुछ प्रतिनिधित्व मिलेगा. कोर्ट ने कहा कि तीन पक्ष में जमीन बांटने का हाई कोर्ट फैसला तार्किक नहीं था.
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद शिवसेवा नेता संजय राउत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. संजय राउत ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को महाराष्ट्र में सरकार बनाने पर जारी बीजेपी और शिवसेना की रार से जोड़ दिया है. उन्होंने ट्वीट किया है,''पहले मंदिर फिर सरकार!!! अयोध्या में मंदिर, महाराष्ट्र मे सरकार... जय श्रीराम!!!'''
पहले मंदिर फिर सरकार!!! अयोध्या में मंदिर महाराष्ट्र मे सरकार... जय श्रीराम!!!
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) November 9, 2019
बता दें कि राज्य में 24 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए गए थे और एक पखवाड़े बाद भी सरकार गठन पर दोनों पार्टियों के बीच सहमति बनती नहीं दिख रही है. बीजेपी और शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है.
कोर्ट ने अयोध्या विवाद पर अबतक क्या-क्या कहा? देखिए | Ayodhya Case Verdict