नई दिल्ली: अयोध्या विवाद में फैसले से पहले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की है. पूर्व सीएम ने कहा है कि इस मामले में हार या जीत का कोई सवाल ही नहीं है. राज्य में शांति, सद्भाव और प्रेम बना रहे क्योंकि हम सभी भारत माता के बेटे और बेटियां हैं.
शिवराज सिंह चौहान ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि ''फैसला आने वाला है, हमारा देश सौहार्द को मानने वालों का देश है, जो भी फैसला आये सब सम्मान करें. देश इस फैसले का लंबे समय से इंतज़ार कर रहा था. वो घड़ी आ गयी है उसका सुकून है.''
चौहान ने कहा, "हम राज्य के सभी लोगों, बहनों और भाइयों, बेटों और बेटियों से अपील करते हैं कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय अयोध्या पर अपना फैसला देने जा रहा है. जो भी फैसला आएगा, समाज के हर वर्ग को उस फैसले को मानना चाहिए, सम्मान करना चाहिए.'' उन्होंने आगे कहा कि "देश हमारा है, राज्य हमारा है. इसलिए सद्भाव और प्रेम बनाए रखने में योगदान देना हमारी जिम्मेदारी है."
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "ऐसी कोई गतिविधि नहीं होनी चाहिए, जिसके कारण एक-दूसरे के खिलाफ घृणा की भावना पैदा हो. हम सभी यह संकल्प करें कि सभी को राज्य में प्रेम और शांति से रहना चाहिए."
यह भी पढ़ें-
अयोध्या विवाद: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से नाखुश पक्ष के पास क्या विकल्प रह जाएंगे?