मुबंई: अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि आज का दिन इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा. उन्होंने कहा कि इस फैसले को सभी ने स्वीकार किया है. उन्होंने जानकारी दी कि वे 24 नवंबर को अयोध्या जाएंगे. इतना ही नहीं उद्धव ठाकरे ने ये भी बताया कि वे बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात करेंगे.
इसके साथ ही उद्धव ठाकरे ने कहा, ''मैं एलके आडवाणी जी से मिलकर उन्हें धन्यवाद करूंगा और उन्हें बधाई दूंगा. उन्होंने इसके लिए रथ-यात्रा निकाली थी. मैं उनसे जरूर मिलूंगा और उनका आशीर्वाद लूंगा.’’ इससे पहले शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे ने ट्विटर पर लिखा, ''जय श्री राम.''
सुप्रीम कोर्ट का फैसला
आज सुप्रीम कोर्ट ने सर्वसम्मति से किए गए फैसले में 2.77 एकड़ की पूरी विवादित भूमि को रामलला को सौंपने का फैसला किया. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि सुन्नी वक्फ बोर्ड को मस्जिद बनाने के लिए पांच एकड़ जमीन आवंटित किया जाए. जिस पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने ये फैसला सुनाया. इसमें चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के अलावा न्यायमूर्ति एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति धनन्जय वाई चन्द्रचूड़, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर शामिल हैं. पूरा फैसला 1045 पन्नों का है, इसमें 929 पन्नें एक मत से हैं जबकि 116 पन्नें अलग से हैं. एक जज ने फैसले से अलग राय जताई है. अभी जज के नाम का कोई जिक्र नहीं है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर 40 दिन सुनवाई चली. 6 अगस्त 2019 से इसपर सुनवाई शुरू हुई. 16 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई पूरी कर ली.