दीपोत्सव के पहले राममय होगी अयोध्या, हाईवे पर लगवाई जा रही हैं भगवान श्री राम की मूर्तियां
यूपी सरकार अयोध्या से जुड़ने वाले लखनऊ गोरखपुर मार्ग को श्री राम मार्ग के रूप में तैयार कर रही है, इस रास्ते में भगवान राम के बाल्यकाल से लेकर युवावस्था तक की मूर्तियां लगाई जाएंगी.
UP Politics: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (Yogi Government) इस बार दीपोत्सव से पहले अयोध्या (Ayodhya) को राममय करने की पूरी तैयारी में है. योगी सरकार नेशनल हाईवे (National Highway) पर भगवान श्रीराम (Shri Ram) और ऋषि मुनियों की मूर्तियां लगवाई जा रही हैं. अयोध्या के सहादतगंज से लेकर नया घाट तक नेशनल हाईवे पर भगवान श्रीराम की बाल्यकाल से लेकर युवावस्था तक 12 मूर्तियां लगाई जाएंगी.
दरअसल अयोध्या से जुड़ने वाले लखनऊ गोरखपुर मार्ग को श्री राम मार्ग के रूप में तैयार किया जा रहा है. सरकार अयोध्या आने वाले कई श्रद्धालुओं को भगवान श्री राम के कई रूपों का दर्शन देने की बात कह रही है. अयोध्या के नेशनल हाईवे को 6 लेन से जोड़े जाने के साथ ही रामायण के प्रसंगों की तर्ज पर सजाया जा रहा है.
कहां से कहां तक सजाया जा रहा राम मंदिर?
सहादतगंज से रामघाट तक भगवान श्री राम के बाल्यकाल से लेकर वनवासी और राजाराम तक के विभिन्न रूपों की मूर्तियों को भी लगाया जा रहा हैं. वहीं जानकारी देते हुए डीएम नीतीश कुमार के मुताबिक दीपोत्सव के कारण NH-27 के डिवाइडर पर सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है जिसमें अयोध्या में आध्यात्म से जुड़ी हुईं मुर्तियां लगाई जा रही हैं.
क्या बोले जिले के डीएम?
जिले के डीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि डिवाइडर पर वायर फिलिसिंग और केबिल तार लगाया जा रहा है. जब श्रद्धालु यहां पर प्रवेश करेंगे तो उनको मालूम चलेगा कि हम आध्यात्मिक नगरी (Religious Town) में प्रवेश कर रहे हैं और अयोध्या का अध्यात्म जो पुराना रिश्ता रहा है.उससे हम लोग हर एक एक चीजों को केनेट कर रहे हैं.और पेंटिंग भी होगी. राम की पैड़ी को विस्तार देने का काम शुरू किया जा रहा है.