सीएम योगी ने राम मंदिर के भूमि पूजन की तैयारियों का लिया जायजा, कहा- अयोध्या में 500 साल बाद ऐसा शुभ मुहूर्त
5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे. इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज सीएम योगी अयोध्या पहुंचे. उन्होंने रामलला के दर्शन भी किए.
अयोध्या: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अयोध्या का दौरा किया और राम मंदिर के भूमि पूजन की तैयारियों का जायजा लिया. भूमि पूजन के लिए जो जमीन समतल की गई उसे देखने के बाद उन्होंने राम मंदिर का नक्शा भी देखा. उन्होंने रामलला के दर्शन भी किए और हनुमान गढ़ी मंदिर भी गए. 5 अगस्त को राम मंदिर का भूमि पूजन है.
500 साल बाद अयोध्या में ये शुभ मुहूर्त आया है- सीएम योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या में पांच सौ सालों बाद ये शुभ मुहूर्त देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि रक्षा बंधन से हमारा प्रयास होना चाहिए कि लगातार तीन दिनों तक हर मंदिर में अखंड रामायण का पाठ हो. इस दौरान कोरोना को लेकर जो गाइडलाइंस हैं उनका पालन किया जाए.
देश दुनिया में अयोध्या का व्यापक प्रभाव है- सीएम
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश और दुनिया में अयोध्या का व्यापक प्रभाव है. इसे करने में हम सफल रहे हैं और ये शुभ मुहूर्त हम सब के सामने आ रहा है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की तरफ से बनाई गई व्यवस्था और उसके अनुशासन का हम सभी पालन करेंगे.
हम अयोध्या को उसका गौरव प्रदान करेंगे- योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री ने कहा कि तीर्थ क्षेत्र की तरफ से बनाई गई योजना के तहत ही ये सारे कार्यक्रम संपन्न होंगे. हम अयोध्या को देश और दुनिया का गौरव प्रदान करेंगे. दुनिया के सामने भव्य कार्यक्रम होगा. उन्होंने अयोध्या दौरे के दौरान वहां के विधायकों, सांसद, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र और स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक की.
यह भी देखें