अयोध्याः राम की नगरी अयोध्या में प्राचीनता और प्रामाणिकता के गवाह कुंडों की रौनक अब जल्द ही दोबारा से लौटेगी. काफी लंबे समय से अयोध्या के ऐतिहासिक कुंड बदहाल हैं. अब उनके सौंदर्यीकरण की संभावना पूरी प्रबल हो चुकी है. नगर निगम इस तरफ मजबूत कदम बढ़ाने जा रहा है. अब पर्यटन विभाग भी अयोध्या में मौजूद कुंड के सुंदरीकरण का जिम्मा उठाएगा.
नगर निगम की ओर से 32 करोड़ के डीपीआर को बना कर स्वीकृति हेतु शासन को भेजा गया है, और शासन का प्रस्ताव स्वीकृत होने के साथ ही राम की नगरी के बदहाल कुंडों के दिन फिर एक बार लौट आएंगे. अयोध्या में बदहाल इन कुंडों की स्थिति बहुत ही दयनीय है लेकिन नगर निगम की पहल से अब जल्द ही इनके दिन सुधरेंगे करेंगे. अयोध्या के पौराणिक महत्व वाले कुंडों को सुंदरीकरण कराकर उन्हें भव्यता प्रदान करने की तैयारियां धरातल पर उतारने जा रही है.
नगर निगम के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय की मानें तो राम की नगरी के प्राचीन कुंडों के जीर्णोद्धार के लिए डीपीआर बनाकर के शासन को भेजा गया है. लगभग 32 करोड़ का प्रस्ताव शासन की स्वीकृति के लिए गया है और उसकी स्वीकृति मिलने के साथ ही अयोध्या के प्राचीन रामायण कालीन कुंडों का जीर्णोद्धार नगर निगम करने जा रहा है. इसके साथ ही एक दर्जन से ज्यादा कुंडों का सौन्दर्यीकरण और जीर्णोद्धार पर्यटन विभाग कराएगा.
माननीय मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप सूर्य कुंड मंदिर का जीर्णोद्धार विकास प्राधिकरण के तरफ से कराया जा रहा है. सूर्य कुंड मंदिर पर सुंदरीकरण विकास और प्रकाश की व्यवस्था के साथ जीर्णोद्धार कराया जाएगा.
राम की पैड़ी के तर्ज पर ही सूर्य कुंड के जीर्णोद्धार के लिए मुख्यमंत्री के अनुरूप विकास प्राधिकरण ने तैयारी कर ली है. अब सूर्य कुंड पर पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तमाम तरीके की अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी, इसके साथ ही सूरजकुंड पर श्रद्धालुओं के बैठने झूलने और और छाया का भी इंतजाम किया जाएगा. राम की पैड़ी पर हुए विकास कार्य की तर्ज पर ही सूर्य कुंड का विकास होगा पर्यटन की दृष्टि से सूर्य कुंड पर भी पर्यटक पहुंचेंगे साथी दर्शन पूजन करेंगे.
वहीं अयोध्या के संतों की मांग है कि अयोध्या के पौराणिक कुंड सरोवर का संरक्षण हो. हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि 'प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दोनों का ध्यान अयोध्या पर है. पूर्व में अयोध्या के संतों ने मांग की थी कि कुंडो और सरोवर को संरक्षित किया जाए, जिस पर भू माफियाओं की नजर है. कुंडों सरोवर के जीर्णोद्धार के लिए जो बजट पास किया गया है. उसके लिए महापौर से लेकर मुख्यमंत्री तक सभी को धन्यवाद है. इस पहल से अयोध्या की सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण होगा पर्यटकों के लिए सुविधाएं होंगी.'
विकास प्राधिकरण के वीसी नीरज शुक्ला ने बताया कि कुंडों के विकास के लिए विकास प्राधिकरण के द्वारा योजना तैयार की गई है. सूर्य कुंड के साथ अयोध्या के सात और कुंड ऐसे हैं जिनका विकास, विकास प्राधिकरण के द्वारा कराया जाएगा. इन सभी कुंडों पर श्रद्धालुओं की मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखकर ही विकास होगा, जैसे कि श्रद्धालुओं के बैठने घूमने के लिए पार्क डेवलप होगा बैठने के लिए छाया होगी साथ ही मॉर्निंग वॉक करने वालों को भी सुविधाएं कुंडों के जीर्णोद्धार के बाद मिलेगी.
नीरज शुक्ला के अनुसार 8 कुंडों का जीर्णोद्धार नए सिरे से विकास प्राधिकरण कराएगा सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है और जल्द ही यह योजना धरातल पर नजर आएगी.
इसे भी पढ़ेंः
उज्जैन महाकाल मंदिर के संरक्षण के लिए SC ने जारी किए कई निर्देश, श्रद्धालुओं को नहीं होगी शिवलिंग पर लेप की अनुमति
राजनाथ सिंह के बेटे और BJP विधायक पंकज सिंह कोरोना वायरस से हुए संक्रमित