कोरोना वॉरियर्स के लिए आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय और आयुष मंत्रालय ने बनाया ये खास च्यवनप्राश
जोधपुर आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के प्रोफेसर का यह मानना है कि यह च्यवनप्राश खासतौर से 40 अलग-अलग जड़ी बूटियों से मिश्रण से बनाया गया है. कोरोना वॉरियर्स जो वायरस से लड़ रहे लोगों के इलाज के दौरान संक्रिमत हो जा रहे हैं उनके लिए ये बनाया गया है.
![कोरोना वॉरियर्स के लिए आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय और आयुष मंत्रालय ने बनाया ये खास च्यवनप्राश Ayurvedic University and Ministry of AYUSH created this special Chyawanprash for Corona Warriors ANN कोरोना वॉरियर्स के लिए आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय और आयुष मंत्रालय ने बनाया ये खास च्यवनप्राश](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/28045906/chayamprash.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कोविड-19 का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. पूरी दुनिया सहित देश में हजारों लोग कोरोना वायरस के संक्रमण के इंफेक्शन से ग्रसित हैं. वहीं सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस के संक्रमित रोगी के इलाज के दौरान कोरोना वॉरियर लगातार संक्रमित हो रहे हैं उन्हें संक्रमित होने से बचाने के लिए आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय और आयुष मंत्रालय ने एक खास च्यवनप्राश बनाया है. इसे उन कोरोना योद्धाओं को दिया जा रहा है जो अस्पतालों में सीधे कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज कर रहे हैं या उनके इलाज से सीधे तौर पर जुड़े है. जोधपुर आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के प्रोफेसर का यह मानना है कि यह च्यवनप्राश खासतौर से 40 अलग-अलग जड़ी बूटियों से मिश्रण से बनाया गया है. इस मिश्रण से बने च्यवनप्राश को खाने से इम्यूनिटी बढ़ेगी. इम्यूनिटी को अच्छा रखकर ही कोरोना से बचा और लड़ा जा सकता है.
आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय जोधपुर के फार्मेसी डिपार्टमेंट में खासतौर से पौराणिक पद्धति के अनुसार इस च्यवनप्राश का निर्माण किया गया है और इस चमनप्राश में घी और तेल स्वर्ण भस्म अश्वगंधा भारंगी, तालिस पत्र, वासा (अडूसा), कालीमिर्च, तेजपत्र, तुलसी, कंटकारी, हरिद्रा (हल्दी), लौंग, सौंठ, तलसी पंचाग, चिरायता, गिलोय, वातश्लैष्मिक, गाजवान, मधुयष्टि (मुलहठी) औषधियों का मिश्रण है इस च्यवनप्राश को सुबह भूखे पेट एक चम्मच खाने से आप की इम्युनिटी बढ़ेगा खासतौर से कोरोना से बचने के लिए इम्यूनिटी बढ़ाना ही जरूरी है और संक्रमण से बचने के लिए भी इमियूनिटी पावर की जरूरत है.
बता दें कि देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 28 हजार के पार हो गए हैं और ये आंकड़ा 28380 हो चुका है. भारत में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में हैं. यहां अब तक कुल 8590 मामले सामने आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 522 नए मामले सामने आए हैं और 27 लोगों की मौत हुई है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)