Ayushman Bharat Vs Sanjeevani Yojana: दिल्ली में विधानसभा चुनाव अगले साल, 2025 में होने वाले हैं. चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी (आप) जनता से जुड़ी योजनाओं की घोषणाएं कर रही है. हाल ही में दिल्ली सरकार ने बुजुर्गों को साधने के लिए एक हेल्थ से जुड़ी 'संजीवनी योजना' की घोषणा की है. 


राजधानी दिल्ली में केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना लागू नहीं है, जिसको लेकर केंद्र हमेशा से ये आरोप लगाती आई है कि आम आदमी पार्टी की सरकार ऐसा राजनीति के कारण कर रही है. हाल ही में केंद्र ने आयुष्मान भारत के तहत 70 वर्ष के लोगों को शामिल किया है, जिसमें उन्हें पांच लाख तक का इलाज मुफ्त मिलेगा. हालांकि, AAP सरकार का कहना है कि केंद्र की आयुष्मान योजना से बेहतर उनकी खुद की हेल्थ स्कीम है. दिल्ली सरकार ने खुद की 'संजीवनी योजना' लागू की है, जिसमें बुजुर्गों को हेल्थ इंश्योरेंस देने की बात कही गई है.


बात करें दिल्ली सरकार की संजीवनी योजना की…



  • दिल्ली सरकार की संजीवनी योजना के तहत राजधानी में रहने वाले 60 साल से ज्यादा वर्ष के बुजुर्गों को फ्री इलाज मिलेगा. 

  • संजीवनी योजना के तहत 60 साल से ज्यादा वर्ष के लोगों का इलाज मुफ्त होगा और इलाज का जितना भी खर्च होगा वह दिल्ली सरकार उठाएगी. 

  • आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का कहना है कि आप कार्यकर्ताओं की ओर से जल्द ही जनता के बीच घर-घर जाकर इसके रजिस्ट्रेशन शुरू किए जाएंगे. 

  • संजीवनी योजना के अंतर्गत हर आय वर्ग के लोग इसका लाभ उठा सकते हैं, यानी की किसकी कितनी आय होगी इससे कोई फर्क नहीं पडे़गा. 


आयुष्मान भारत योजना क्या है…



  • आयुष्मान भारत के अंतर्गत 70 साल और उससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को पांच लाख तक का इलाज मुफ्त होगा. 70 साल से ज्यादा के लोगों का एक गोल्डन कार्ड भी बनेगा. 

  • आयुष्मान भारत के अंतर्गत 6 करोड़ बुजुर्गों को लाभ मिलेगा. इसमें कई बड़ी बीमारी, जैसे हार्ट डिजीज और किडनी से जुड़ी बीमारी, मोतियाबिंद और कोरोना का भी इलाज किया जाएगा. 

  • इस योजना में आधार कार्ड में जो बर्थ डेट लिखी होगी उसके बेस पर अगर बुजुर्ग की आयु 70 वर्ष हो रही है, उनको योजना का फायदा मिलेगा फिर चाहे आनकी आय कितनी भी हो. इसके तहत पेंशन पाने वाले भी इसका लाभ ले सकते हैं.   

  • आयुष्मान भारत के अंतर्गत आयुष्मान ऐप और नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के पोर्टल के जरिए ऑनलाइन कार्ड भी जनरेट कर सकते हैं. इसके तहत मंत्रालय बड़े स्तर पर कैंपेन भी चलाने वाला है. इतना ही नहीं अस्पतालों में भी हेल्थ डेस्क होंगे को इसका कार्ड बनवाने में मदद करेंगे.ओल्ड एज होम में भी कैंप लगाया जाएगा.  

  • हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, देशभर में 30 हजार अस्पताल इम्पैनल है. इनमें 13 हजार प्राइवेट और 17 हजार सरकारी अस्पताल शामिल हैं. यहां पर भर्ती होने से लेकर सारा इलाज फ्री होगा. 

  • इसके तहत जो बुजुर्गों का पहले से ही रजिस्ट्रेशन हुआ है, उनको फिर से स्पेशल कार्ड के लिए अप्लाई करना होगा. पति-पत्नी दोनों को टॉप अप का लाभ मिलेगा. यानी की पहले पांच लाख तक का इलाज फ्री होगा, उसके बाद पांच लाख रुपये का टॉप अप मिलेगा. 


यह भी पढ़ें- अंबेडकर को लेकर अमित शाह के बयान पर आया चिराग पासवान का रिएक्शन, बोले- जीवित रहते...