Azadi ka Amrit Mahotsav: देश में आजादी की 75वीं वर्षगांठ को आजादी के अमृत महोत्सव के तौर पर मनाया जा रहा है. 20 फरवरी 2022 तक 75 करोड़ सूर्य नमस्कार का लक्ष्य रखा गया है. इस योगामृत महोत्सव की शुरुआत आज शाम हैदराबाद में 4.30 बजे से हुई. इस कार्यक्रम में 150 देशों के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. इस योगामृत महोत्सव के जरिए विश्व में एकता और स्वास्थ्य चेतना का शुभारंभ हुआ. 


फिट इंडिया, आयुष मंत्रालय के सहयोग से आयोजित हो रहे योगामृत महोत्सव में पतंजलि योगपीठ, पतंजलि योग समिति, गीता परिवार, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, महिला पतंजलि योग समिति, आर्ट ऑफ लिंविंग, भारतीय योग संस्थान, दिव्य योग मंदिर, ब्रह्मकुमारी परिवार शामिल हुए. इस कार्यक्रम में लिए रजिस्ट्रेशन 1 दिसंबर 2021 से शुरू हुए थे.



ये भी पढ़ें- दिल्ली में कोरोना के 80 फीसदी से ज्यादा केस Omicron वेरिएंट के, केजरीवाल सरकार का बड़ा दावा


स्वामी रामदेव के प्रवक्ता के जरिए ट्वीट किया गया कि हमने भी जिद ऐसी ठानी है, सर्वे भवंतु सुखिन: मानी है. आजादी की 75वीं वर्षगांठ की बेला में 75 करोड़ सूर्य नमस्कार. 75 करोड़ सूर्य नमस्कार का आइडिया स्वामी रामदेव की उपज है. इस महोत्सव में लोगों को अपनी सहूलियत के मुताबिक 21 दिनों तक 13 सूर्य नमस्कार हर रोज करने होंगे. 30 राज्यों के प्रतिनिधि इसमें शामिल हो रहे हैं. 21814 संस्थानों के 10,05,429 स्टूडेंट रजिस्टर्ड हैं और नंबर अभी भी बढ़ रहा है. 


ये भी पढ़ें- चुनाव आयोग ने पांच चुनावी राज्यों को लिखा पत्र, कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज करने के दिए निर्देश