Azadi Ka Amrit Mahotsav: जलपाईगुड़ी में इंडियन आर्मी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर 75 नावों की रेस करवाई, 17 टीमें हुईं शामिल
Azadi Ka Amrit Mahotsav: शनिवार को 'हर घर तिरंगा' अभियान के अंतर्गत भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ने पर्वतीय क्षेत्रों में तिरंगा फहराया.
Azadi Ka Amrit Mahotsav: देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. देश के अलग-अलग हिस्सों में स्वतंत्रता से जुड़े आयोजन किए जा रहे हैं. भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर जलपाईगुड़ी के गजोल्डोबा में तीस्ता-महानंदा लिंक नहर में भारतीय सेना की पूर्वी कमान ने शुक्रवार को एक मेगा बोट रेस का आयोजन किया. इस आयोजन में 75वें स्वतंत्रता दिवस पर 75 नावों की रेस करवाई गई.
भारतीय सेना की 17 टीमों ने लिया हिस्सा
वहीं इस आयोजन में भारतीय सेना की 17 टीमें, भारतीय वायु सेना, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और एनसीसी ने भाग लिया. नाव की रेस के अलावा, दर्शकों को 'कृपाण डिवीजन' के सैनिकों द्वारा मार्शल आर्ट का भी आयोजन किया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में प्रतिभागियों भाग लिया. इस कार्यक्रम को 33 कोर कमांडर के लेफ्टिनेंट जनरल तरुण कुमार आइच ने झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने प्रतिभागियों द्वारा प्रदर्शित उत्साही भागीदारी, सौहार्द और खेल भावना की सराहना की.
75वीं स्वतंत्रता का जश्न मना रहे
मीडिया से बात करते हुए, लेफ्टिनेंट जनरल तरुण कुमार आइच ने कहा, "आजादी के 75 वें वर्ष के पूरा होने के मौके पर आजादी के अमृत महोत्सव के उत्सव के एक भाग के रूप में कई संगठनों ने नाव रेस में भाग लिया. हम अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन करके 75वीं स्वतंत्रता का जश्न मना रहे हैं. लेकिन यहां युवाओं के बीच खेलो इंडिया को बढ़ावा देने के लिए हमने 'जल महोत्सव' के रूप में चिह्नित एक नाव रेस का आयोजन किया."
लद्दाख और उत्तराखंड तिरंगा फहराया
बता दें कि इससे पहले शनिवार को आजादी तक मनाए जा रहे 'हर घर तिरंगा' अभियान के अंतर्गत भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) पर्वतीय क्षेत्रों में तिरंगा फहराया. ITBP ने 3,488 किलोमीटर भारत-चीन बॉर्डर पर उच्च ऊंचाई पर स्थित अपनी सीमा चौकियों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और साथ ही सीमावर्ती इलाकों में मौजूद आबादी के बीच अभियान को बढ़ावा दे रहा है. बल के जवानों ने लद्दाख और उत्तराखंड सहित कई ऊंचाई वाले बॉर्डरों पर तिरंगा फहराया.