Azadi Ka Amrit Mahotsav: भारत अपनी आजादी के 75 साल पूरे होने पर एक साल से 'आजादी का अमृत महोत्सव' मना रहा है. इसके तहत भारत ने हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ किया. देश के सभी शहरों में, कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक इस अभियान की धूम मची है. इतना ही नहीं देश की सीमाओं से बाहर भी इस अभियान का रंग खूब दिखाई दे रहा है. जहां पूरा देश तिरंगे के तीन रंग से चमकता-दमकता दिखाई दे रहा है तो वहीं विदेशों में भी तिरंगा फहरा रहा है, जो भारत के गौरवशाली इतिहास की और आने वाले भविष्य की कहानी बयां कर रहा है.
दुबई के एक मॉल में अनोखे तरीके से भारत की आजादी का जश्न मनाया गया. मॉल में एक फ्लैश डांस का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने देशभक्ति वाले गीतों पर डांस किया. इस दौरान वहां शॉपिंग करने वाले ग्राहकों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई. भीड़ ने ताली बजाकर डांस कर रहे लोगों का हौसला बढ़ाया. भारत के केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी इस वीडियो को अपने फेसबुक पर पोस्ट किया है.
वहीं, पानी में कई फीट अंदर भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारतीय तटरक्षक बल ने पानी के अंदर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. पानी के अंदर फहराता तिरंगे का वीडियो दिल को खुश कर देने वाला है.
हर घर तिरंगा के साथ ही रविवार को दिल्ली की सड़कों पर हर सफर में तिरंगा नजर आया. साइकिल, ई रिक्शा, ऑटो, बस और मेट्रो स्टेशन, आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर स्वतंत्रता दिवस की पूर्वसंध्या पर दिल्ली की सड़कें तिरंगामय दिखीं. लालकिला और आसपास के क्षेत्र में एक-एक फुट की दूरी पर तिरंगा के साथ वाहनों का काफिला पूरे दिन गुजरता रहा.
वहीं टूरिज्म विभाग ने जम्मू कश्मीर की चिनाब नदी में तिरंगा की राफ्टिंग रैली निकाली.
हर घर तिरंगा अभियान लोकल फॉर वोकल व आत्मनिर्भर भारत अभियान को भी रफ्तार दे रहा है. बता दें कि हर घर तिरंगा से पूरे देश में 500 करोड़ रुपये का व्यापार हुआ है .दिल्ली-एनसीआर में 150-200 करोड़ रुपये का व्यापार हुआ है.आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग के नेतृत्व में भोपाल स्थित बोट क्लब से बड़े तालाब में 75 नावों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गाई. यह अपनी तरह की पहली तिरंगा यात्रा है जिसमें शामिल युवा 75 नावों पर सवार थे और सभी के हाथों में तिरंगा था.
ये भी पढ़ें:
Maharashtra News: 'हैलो नहीं, वंदे मातरम बोलिए', शिंदे सरकार में मंत्री बनते ही मुनगंटीवार का फरमान