नई दिल्ली: अक्सर अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में रहने वाले एसपी नेता आजम खान एक फिर विवादों में हैं. इस बार आजम खान ने भारतयी सेना पर बेहद शर्मनाक बयान दिया है.


आजम खान ने कश्मीर का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार बैलेट की जगह बुलेट का रास्ता अपनाना चाहती है जिसका अंजाम दिख रहा है. महिलाएं सेना पर हमला कर रही हैं और दहशतगर्द जवानों के निजी अंग काटकर ले जा रहे हैं.


इस विवादित बयान के बाद आजम खान बीजेपी-कांग्रेस समेत सभी दूसरी पार्टियों के निशाने पर आ गए. बीजेपी ने उन पर जमकर हमला बोला और उन्हें पार्टी से बाहर करने की मांग की है.


आजम खान ने कहा क्या ?
आजम खान ने सेना पर गंभीर बयान देते हुए कहा, ''हथियारबंद औरतों ने फौज को मारा और लाशों से जिस्म का जो हिस्सा काट कर ले गए वो हिन्दुस्तान की एक असल जिंदगी का बदला उठाती है. दहशतगर्द फौज के प्राइवेट पार्ट को काटकर साथ में ले गए, उन्हें हाथ से शिकायत नहीं थी, सर से नहीं थी पैर से नहीं थी जिस्म के जिस हिस्से से शिकायत थी उसे काट कर ले गए. इतना बड़ा संदेश है जिस पर पूरे हिन्दुस्तान को शर्मिंदा होना चाहिए और सोचना चाहिए कि हम दुनिया को क्या मुंह दिखाएं.''


मुलायम-अखिलेश बताएं अभी तक पार्टी से क्यों नहीं निकाला?- संबित पात्रा
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, "वो देश को बांटने की साजिश बार बार कर रहे हैं, उन्होंने भारतीय सेना को कभी अपना नहीं माना. ये साफ दिखाता है कि आजम खान जैसे लोगों की मानसिकता कितनी खराब है कि वो एक पूरी कहानी भारत की आर्मी, भारत की संप्रभुता और भारत की आजादी के खिलाफ प्रोपेगेंडा फैलाना चाहते हैं. हम मुलायम सिंह यादव जी और अखिलेश यादव जी से पूछते हैं कि क्या वो इस बयान से सहमत हैं. उन्होंने अभी तक आजम खान को अपनी पार्टी से बर्खास्त क्यों नहीं किया.''