नई दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष के पैनल की सदस्य रमा देवी पर अभद्र टिप्पणी वाले मामले में आज एसपी सांसद आजम खान ने माफी मांग ली है. आजम खान ने लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद कहा, ''मेरी ऐसी कोई भावना चेयर के प्रति नहीं थी ना हो सकती है. मेरे भाषण और आचरण को सारा सदन जानता है. इसके बावजूद भी चेयर को ऐसा लगता है कि मेरे से कोई गलती हुई है तो मैं उसकी क्षमा चाहता हूं.''
बता दें कि आज कार्यवाही शुरू होने से पहले स्पीकर ने आजम खान को अपने दफ्तर में तलब किया था. इसके लिए बाकायदा वायरलेस पर मैसेज जारी किया गया था कि आजम खान जहां भी दिखें उन्हें तुरंत स्पीकर के ऑफिस में भेजा जाए. इसके बाद अखिलेश यादव और आजम खान स्पीकर से मिलने पहुंचे थे. जिसके बाद सदन में उन्होंने माफी मांगी.
आजम खान के माफी मांगने पर रमा देवी ने कहा, ''आजम खान की आदत बिगड़ी हुई है.'' साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव से सवाल किया कि आप आजम खान का समर्थन क्यों कर रहे हैं.
क्यों मांगनी पड़ी आजम खान को माफी
गुरुवार को सदन में चर्चा के दौरान आजम खान ने बीजेपी सांसद रमा देवी जो उस वक्त पीठासीन सभापति का दायित्व निभा रही थीं उनको कुछ ऐसा कहा जिससे सदन में बैंठी सभी महिलाओं ने आपत्ति दर्ज करवाई. आजम खान के टिपन्नि पर रमा देवी ने कहा था कि उनके खिलाफ की गई टिप्पणियों के लिए समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान को लोकसभा से पांच साल के लिए निलंबित किया जाना चाहिए, सिर्फ माफी से काम नहीं चलेगा. देवी ने कहा था, ‘उन्हें (आजम खान) कड़ी सजा दी जानी चाहिए और पांच साल के लिए निलंबित किया जाना चाहिए.'' बिहार से सांसद रमा देवी ने कहा कि यदि आजम खान ने तत्काल माफी मांगी होती तो वह उन्हें माफ कर देतीं, लेकिन वह बाहर चले गए.