आजम खान ने दंगे के लिए हिंदुओं को बताया जिम्मेदार, कहा- पीएम काम दें तो दंगे नहीं होंगे
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पकोड़े का ठेला लगाया तो आजम खान भी पकोड़े खाने पहुंच गए. इसी दौरान मीडिया से बात करते हुए आजम खान ने ये बयान दिया.
नई दिल्ली: अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के एक नए बयान पर विवाद हो गया है. आजम खान ने कहा है कि पीएम मोदी सिर्फ बहुसंख्यक समाज के युवाओं को नौकरी दें जिससे उनको काम मिले और वो दंगा फसाद न करें.
क्या बोले आजम खान? आजम खान ने कहा, 'मैं बराबर मांग कर रहा हूं कि केवल बहुसंख्यक समाज के बच्चों और बच्चियों को रोजगार दें जिससे वो काम में लग जाएं, थक जाएं और हथियार फेंक दें. जो झंडे लेकर निकलते हैं और बस्तियों में घुसते हैं, दंगा फसाद करते हैं. उन्हें काम दें जिससे वो दंगा पसाद करें."
पकौड़े के पर भी आजम खान ने कसा तंज आजम खान ने प्रधानमंत्री के पौकड़े वाले बयान पर भी तंज किया. उन्होंने कहा कि दा से ज़्यादा नौजवान प्रधानमंत्री जी की सलाह पर पकोड़ा बेचें और पैसा कमाएं.
बीजेपी ने कहा- मीडिया में रहने के लिए ऐसे बयान देते हैं बीजेपी ने आजम खान के बयान पर पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता नवीन श्रीवास्तव ने कहा, ''आजम खान और उनकी सरकार ने नौजवानों को निराशा किया. समाजवादी पार्टी की सरकार ने जाति विशेष का आयोग बना दिया. वो सिर्फ मीडिया में बने रहने के लिए ऐसे बयान देते हैं. बीजेपी सरकार ने बेरोजगारों के लिए रोजगार सृजन की तमाम योजनाएं दी हैं.''