Azam Khan Release: 2 साल बाद जेल से छूटे आजम खान ने की सुप्रीम कोर्ट के फैसले की तारीफ, विरोधियों पर कही ये बात
Azam Khan Release: आजम खान को जेल से निकलते वक्त उनसे मिलने शिवपाल सिंह यादव और उनके दोनों बेटे आए थे और आजम खान के तमाम समर्थक भी इस दौरान वहां मौजूद रहे.
![Azam Khan Release: 2 साल बाद जेल से छूटे आजम खान ने की सुप्रीम कोर्ट के फैसले की तारीफ, विरोधियों पर कही ये बात Azam Khan Relies from Jain after two Years says My own hand in my destruction, Azam kept silent on Akhilesh Azam Khan Release: 2 साल बाद जेल से छूटे आजम खान ने की सुप्रीम कोर्ट के फैसले की तारीफ, विरोधियों पर कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/19/757ef5266c2dcb37aa8e7423279a6612_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Azam Khan Release: समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान 2 साल बाद जेल से रिहा हो गए हैं. रिहाई के बाद आजम खान ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले की तारीफ की. उन्होंने कहा, सुप्रीम कोर्ट ने अपनी शक्ति का सही और जायज इस्तेमाल किया है. रिहाई के बाद आजम खान ने कहा, सुप्रीम कोर्ट जिंदाबाद. उन्होंने कहा, जब कोई बड़ा मिशन होगा तो तकलीफें भी बड़ी होंगी लेकिन उसके फायदे भी बड़े मिलेंगे. उन्होंने आगे कहा कि हमारा मिशन राजनीतिक नहीं था. इसके पहले 19 मई को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी थी. देर रात सुप्रीम कोर्ट का ये आदेश सीतापुर जेल पहुंचा और अगले दिन यानि कि 20 मई को उनकी रिहाई हुई.
आजम खान को जेल से निकलते वक्त उनसे मिलने शिवपाल सिंह यादव और उनके दोनों बेटे आए थे और आजम खान के तमाम समर्थक भी इस दौरान वहां मौजूद रहे. समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अनूप गुप्ता के आवास पर आजम खान का काफिला रुका था और रामपुर पहुंचते ही आजम खान के समर्थकों ने उनके काफिले पर फूलों की बारिश की. आजम खान के घर पर उनके समर्थकों और मीडिया की भीड़ लगी हुई थी.
मेरी तबाहियों में मेरे अपनों का हाथ- आजम खान
आजम खान ने कहा, 'मेरी तबाहियों में मेरा अपना हाथ है सबसे पहले जिन 8 लोगों ने मुकदमे दायर किए थे वो मेरे अपने लोग थे.' आजम खान ने शायरी के जरिए विरोधियों पर नाम लिए बिना तंज कसा. आजम खान ने ये भी बताया कि जेल में एक दारोगा ने उन्हें एनकाउंटर की धमकी भी दी थी. आजम खान ने बताया कि अपनी जमानत के लिए उन्होंने यह साबित करने की कोशिश की थी कि उनकी ईमानदारी संदिग्ध नहीं है. उन्होंने आगे कहा- मुझे सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिला है.
आजम खान ने नाम लिए बिना अखिलेश पर साधा निशाना
एक लंबे समय के बाद अपने कट्टर समर्थकों के बीच पहुंचे आजम खान ने नाम लिए बिना इशारों ही इशारों में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर निशाना साधा. आपको बता दें कि इधर कुछ समय से आजम खान अखिलेश यादव से नाराज चल रहे थे. वहीं उनके परिवार ने भी कह दिया था कि अखिलेश यादव ने पार्टी के एक बड़े नेता की उपेक्षा की है अब वो इस दिग्गज नेता का भरोसा खो चुके हैं. आजम खान ने तो यहां तक कह दिया कि अखिलेश यादव ने अपनी जड़ो में मट्ठा डाल लिया है.
यह भी पढ़ेंः
Terror Funding: टेरर फंडिंग मामले में यासीन मलिक दोषी करार, उम्र कैद तक की हो सकती है सजा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)