नई दिल्ली: योगी आदित्यनाथ आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह आज होगा. शपथ ग्रहण समारोह आज दोपहर 2.15 बजे से लखनऊ स्थित कांशीराम स्मृति उपवन में होगा. योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में बीजेपी के चौथे और कुल 21वें मुख्यमंत्री होंगे.


बीजेपी का अपना मामला किसे सीएम बनाए- आजम खान
इस बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के महासचिव आजम खान ने बड़ा बयान दिया है. आजम खान योगी आदित्यनाथ को सीएम बनाए जाने के सवाल पर कहा, "लोकतंत्र में फैसलों का सम्मान होना चाहिए. जो पार्टी जीती है ये उसका अपना मामला है कि वो किसे सीएम बनाए.''


मेरा इस पर राय देना ठीक नहीं- आजम खान
आजम खान ने आगे कहा, ''लोकतंत्र में जो जीता वही सिकंदर होता है. हिन्दू धर्म में भगवा कपड़ों का एक अलग स्थान है. मेरा इस पर राय देना ठीक नहीं है. इस पर राय ओलेमा कौंसिल दें, अहमद बुखारी दें. इस पर असददुद्दीन ओवैसी दें राय दें तो ज्यागा बैहतर है. मेरी राय का फिलहाल कोई मतलब नहीं.''


शपथग्रहण में कौन कौन होगा शामिल
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मौजूद करेंगे. इसके अलावा बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों, राजग सरकारों के उपमुख्यमंत्रियों, केन्द्रीय मंत्रियों, बीजेपी शीर्ष नेतृत्व के पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत का न्यौता भेजा गया है. समारोह में यूपी के सभी बीजेपी सांसद और पार्लियामेंट्री बोर्ड के सदस्य मौजूद रहेंगे. योगी आदित्यनाथ के शपथग्रहण में 14 मुख्यमंत्री और तीन राज्यपाल के शामिल होने की उम्मीद जतायी जा रही है.


कौन हैं योगी आदित्यनाथ?
मूल रूप से उत्तराखंड के राजपूत परिवार में जन्मे आदित्यनाथ का असली नाम अजय सिंह है. 45 साल के आदित्यनाथ का जन्म 5 जून 1972 को हुआ है. गोरखपुर से लगातार पांचवीं बार बीजेपी के सांसद हैं. पहली बार उन्होंने 1998 में लोकसभा का चुनाव जीता तब उनकी उम्र महज 26 साल थी. योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के गोरखनाथ मठ के महंत हैं. योगी आदित्यनाथ का एक धार्मिक संगठन भी है हिंदू युवावाहिनी जिसका पूर्वी उत्तर प्रदेश में खासा दबदबा है.a