लखनऊ: केंद्रीय मंत्री, बीजेपी नेता और सांसद गिरिराज सिंह के विवादित बयान पर यूपी के कद्दावर मंत्री आजम खान ने पलटवार किया है. आजम खान ने विवादित ट्वीट का जवाब देते हुए कहा "इन बेवकूफ़ों की बातों पर बहस नहीं होती है. ये लोग कोई अक़्ल की बात नहीं कर रहे हैं. ये लोग सिर्फ नुकसान पहुंचाने की बात कर रहे हैं."


समाजवादी पार्टी के फायरब्रांड नेता आजम खान ने मीडिया से कहा कि न आप इनकी बातों को बहुत गंभीरता से लो न हम लेते हैं. चुनाव हो जाने दो, उसके बाद सब मामला ठीक हो जायेगा.


सपा सरकार में मंत्री आज़म खान ने आगे कहा ये सब चुनाव तक की बकवास है. आजम खान ने जिस अदांज में  गिरिराज सिंह के ट्वीट का जवाब दिया उसकी भी आलोचना की जा रही है.


आपको बता दें कि गिरिराज सिंह ने एक ट्वीट कर कहा था, "हिंदुस्तान में मुस्लिम की जनसंख्या इतनी है की उन्हें अब अल्पसंख्यक से बाहर होना चाहिए, आज देश को जरूरत है अल्पसंख्यक की परिभाषा पर एक बहस की". गिरिराज सिंह ने इस ट्वीट के साथ एक अखबार की कतरन भी ट्वीट की थी. कतरन में लिखा था "2050 तक सबसे ज्यादा आबदी वाला देश होगा भारत".


 




आपको बता दें यूपी में अब सिर्फ अंतिम चरण का मतदान होना बाकी है. यूपी समेत अन्य पांच राज्यों के चुनावी नतीजे 11 मार्च को आएंगे.