राजस्थान की असमां खान बनीं सबसे कम उम्र की पार्षद, बीए फाइनल ईयर की हैं छात्रा
राजस्थान में असमां खान महज 21 साल की कम उम्र में ही सबसे कम उम्र की पार्षद बनीं हैं. वह बीए फाइनल ईयर की छात्रा हैं. उनका कहना है कि वह अपनी पढ़ाई जारी रखेंगी.
![राजस्थान की असमां खान बनीं सबसे कम उम्र की पार्षद, बीए फाइनल ईयर की हैं छात्रा BA final year student Asma Khan became the youngest councilor of Rajasthan राजस्थान की असमां खान बनीं सबसे कम उम्र की पार्षद, बीए फाइनल ईयर की हैं छात्रा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/05095104/asma-khan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देश के अंदर राजनीति में समय के साथ काफी बदलाव देखने को मिलते रहते हैं. कहीं-कहीं पर लंबे समय से अपनी लोकप्रियता के कारण कुछ लोग लंबे समय से राजनीति में बने हुए हैं. वहीं अब बदलते वक्त के साथ देश की राजनीति में युवाओं का आना भी तेज हो रहा है. राजस्थान की राजधानी जयपुर में हाल ही में हुए नगर निगम चुनाव में महज 21 साल की असमां खान ने पार्षद के पद पर अपनी जीत दर्ज की है.
दरअसल बीए फाइनल ईयर की छात्रा असमां खान ने पहली बार राजनीति में अपना दांव आजमाया था. जिसमें उन्होंने जीत दर्ज कर नया रिकॉर्ड बना दिया है. वह देश में मात्र 21 साल की सबसे कम उम्र में पार्षद बनी हैं. असमां खान ने जयपुर के हैरिटेज नगर निगम के वार्ड नंबर 81 से पार्षद के पद पर अपनी जीत दर्ज की है. वह इस चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ी थी.
वहीं जयपुर के हैरिटेज नगर निगम के चुनाव में जीत दर्ज कर असमां काफी खुश हैं. उनका कहना है कि चुनाव के दौरान काफी दिग्गज लोग मैदान में थे, लेकिन उन्हें युवा और छात्र जीवन का लाभ चुनाव में मिला. इसके साथ ही उनका कहना है कि वह अपनी पढ़ाई जारी रखेंगी. असमां अपने वार्ड के जरूरतमंदों के साथ ही गरीबों की मदद करना चाहती है.
बता दें कि राजस्थान के जयपुर हैरिटेज नगर निगम में हुए चुनाव में कांग्रेस-बीजेपी किसी को भी स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है. वहीं इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने बढ़त बना रखी है. जयपुर नगर निगम के इस चुनाव में 100 सीटों पर कांग्रेस ने 47 पर जीत दर्ज कर अपनी पकड़ मजबूत कर रखी है. वहीं बीजेपी ने 42 सीटें अपने नाम की हैं. निगम की 11 वार्डों की सीट पर निर्दलीय पार्षद ने अपनी परचम लहराया है.
इसे भी पढ़ेंः US Elections: नतीजे का दुनिया भर में बेसब्री से इंतजार, जर्मनी के रक्षा मंत्री बोले- ये बहुत ही विस्फोटक स्थिति
US Elections Result: जानें अभी कितने राज्यों के नतीजे नहीं आए, ट्रंप और बाइडेन कहां-कहां जीते
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)