Baba Bageshwar Brother Attacks on Dalit Family: बागेश्वर धाम को पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई सौरभ गर्ग उर्फ शालिग्राम पर एक दलित परिवार के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने का आरोप लगा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाबा बागेश्वर के भाई का एक वीडियो मीडिया में आया है, जिसमें कथित तौर पर वह दलित परिवार के साथ अभद्रता से पेश आते हुए नजर आ रहे हैं. आरोप है कि सौरभ गर्ग मुंह में सिगरेट और एक हाथ में कट्टा लेकर दलित परिवार को धमका रहे थे और जब यह वाकया हुआ, उस समय कथित पीड़ित परिवार बेटी की शादी में व्यस्त था. सौरभ गर्ग ने कट्टा दिखाते हुए दलित परिवार के सदस्य को जान से मारने की धमकी भी दी. हंगामे का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर साझा कर दिया. यह पूरा मामला 11 फरवरी का बताया जा रहा है.


हंगामे की पीछे बताई जा रही यह वजह


बागेश्वर धाम में महाशिवरात्रि को सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया था. इसमें 121 गरीब लड़कियों की शादी कराई गई. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी वैवाहिक जोड़ों को आशीर्वाद देने पहुंचे थे. इसी सम्मेलन के जरिये कथित पीड़ित दलित परिवार को उनकी बेटी की शादी कराने के लिए कहा गया था. कथित तौर पर परिवार ने बागेश्वर धाम से अपने बेटी की शादी कराने से इनकार कर दिया था. इसी बात पर सौरभ गर्ग को गुस्सा आया और दलित परिवार के शादी समारोह में पहुंचकर झगड़ा किया. 


कौन हैं सौरभ गर्ग?


सौरभ गर्ग पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई बताए जाते हैं. उन्हें बाबा बागेश्वर के दरबार में धीरेंद्र शास्त्री के साथ अक्सर आयोजनों और अनुष्ठानों में देखा जाता है. मीडिया में एक तस्वीर में धीरेंद्र कृष्ण के साथ सौरभ गर्ग गेरुआ वस्त्र धारण किए हुए उनके बगल बैठे नजर आ रहे हैं. वहीं, उनके सिगरेट पीते हुए तस्वीर भी सामने आई है. 


यह भी पढ़ें- Bageshwar Dham: राहुल गांधी सनातन के लिए काम कर रहे हैं? बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री ने दिया ये जवाब