Swami Rambhadracharya: सोशल मीडिया पर बालसंत के नाम से मशहूर अभिनव अरोड़ा को लेकर बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने एबीपी न्यूज के इंटरव्यू में बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि अभिनव वहां पर रील बनाने के चक्कर में बार-बार मंच के करीब आ रहे थे और जयकारे लगा रहे थे, इसलिए उन्हें मंच से उतारा गया.
बीते दिनों संत रामभद्राचार्य अभिनव अरोड़ा को मंच से नीचे उतारते हुए एक वीडियो में नजर आए थे. वीडियो में अभिनव भगवान के जयकारे लगा रहे थे और इसके बाद संत रामभद्राचार्य ने उन्हें मंच से उतार दिया था.
बाबा बागेश्वर की वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया
एबीपी न्यूज के साथ इंटरव्यू में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री से इस वाकये के बारे में सवाल पूछा गया. इस पर उन्होंने कहा कि "हमें इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, क्योंकि हम वहां नहीं थे और गुरु जी से इस विषय पर मेरी कोई बात नहीं हुई है." उन्होंने आगे कहा, "जो हमें अन्य गुरु भाइयों से जानकारी मिली उसके अनुसार अभिनव आशीर्वाद लेने के बाद कथा मंच पर आए थे. ये कथा वृंदावन की कथा थी और अभिनव वहां पर रील बनाने के चक्कर में बार-बार मंच के करीब आ रहे थे और जयकारे लगा रहे थे, इसलिए उन्हें मंच से उतारा गया."
कैसे हुई विवाद की शुरुआत
बीते दिनों संत रामभद्राचार्य की ओर मंच से उतारने का वीडियो वायरल होने के बाद अभिनव अरोड़ा की काफी आलोचना हुई थी. इसके बाद संत रामभद्राचार्य से इस बारे में सवाल पर पूछे जाने पर उन्होंने अभिनव को 'मूर्ख बच्चा' करार देते हुए कहा था कि वह कृष्ण के साथ पढ़ाई करने का दावा करता है जो पूरी तरह से अनुचित है. रामभद्राचार्य ने कहा कि उन्होंने वृंदावन में भी अभिनव को डांटा था.
ये भी पढ़ें: किसानों की जमीन पर वक्फ के दावे को लेकर कर्नाटक सरकार ने किसे दे डाली वॉर्निंग?