नई दिल्ली: दिल्ली के मालवीय नगर स्थित 'बाबा का ढाबा' पर आज भी लोगों की भीड़ जुटी हुई है. लंबी कतार में लोग घंटों से अपनी बारी का इंतज़ार करत रहे. कोई 20 किलोमीटर दूर से आया तो कोई दो घंटे सफ़र कर गुरुग्राम से बाबा की मदद करने पहुंचा.
'बाबा का ढाबा' का रूप भी कुछ बदला-बदला सा नजर आ रहा है, नया बोर्ड लग गया है, जगह जगह पर इश्तेहारों के स्टिकर चिपके हैं. बाबा के हाथ का स्वादिष्ट खाना अब घर पर भी उपलब्ध हो गया है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी 'बाबा का ढाबा' की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा ‘दिल्ली दिल वालों की’. मालवीय नगर से आप विधायक सोमनाथ भारती भी बाबा के ढाबे पर नजर आए. वह कहते हैं, “मैं बाबा के हाथ का खाना पहले से खाता रहा हूं और सालों से यहां आ रहा हूं. दिल्ली वाकई दिलवालों की है जो बिना जाति, धर्म, रंग इत्यादि देख दिल से मदद करने के लिए जानी जाती है. आज भी दिल्लीवालों की दरियादिली सबने देख ली.”
घंटों से लाइन में लगे उत्साहित बच्चों से एबीपी न्यूज़ ने बातचीत की जो बाबा के साथ सेल्फी लेने और मटर पनीर की सब्जी खाने आए हैं. अमित कहते हैं कि बाबा असली सेलेब्रिटी बन गए हैं, मैं अपने दोस्तों के साथ उनकी मदद करने के लिए आया हूं. मीनू कहती हैं कि मेरे घर में काम करने वाली बाई बाबा के हाथ का बना खाना खाने आती थी अब मै भी आई हूं.
सोशल मीडिया ने ‘बाबा का ढाबा’ चलाने वाले बुजुर्ग दंपती की उम्मीदों को नया जीवन दिया है और बाबा की वीडियो बनाने वाले गौरव वासन बताते हैं कि अब तक करीब ढाई लाख रुपये की मदद बाबा को मिल चुकी है.
यह भी पढ़ें:
Aadhar Card Update: बैंक में भी करा सकते हैं आधार कार्ड अपडेट, जानिए प्रोसेस और चार्ज