'बाबा का ढाबा' वाले कांता प्रसाद की स्थिति सुधरी, ICU से जनरल वार्ड में हुए शिफ्ट
बाबा का ढाबा चलाने वाले कांता प्रसाद की स्थिति में सुधार हो रही है. कांता प्रसाद को डॉक्टरों ने आईसीयू से निकालकर अब जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया है.
!['बाबा का ढाबा' वाले कांता प्रसाद की स्थिति सुधरी, ICU से जनरल वार्ड में हुए शिफ्ट Baba ka Dhaba owners condition stable moved to general ward 'बाबा का ढाबा' वाले कांता प्रसाद की स्थिति सुधरी, ICU से जनरल वार्ड में हुए शिफ्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/22/5de57ad2327140474ba1850752f3eb14_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बाबा का ढाबा चलाने वाले कांता प्रसाद की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार जारी है. कांता प्रसाद को आईसीयू से निकालकर जनरल वार्ड में शिफ्ट किया गया है. कांता प्रसाद दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में भर्ती हैं. बता दें कि कांता प्रसाद ने नींद की गोली खा ली थी जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़ गई थी. हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिर क्यों उन्होंने नींद की गोली खाई थी.
बता दें कि गुरुवार देर रात करीब 11:15 बजे पुलिस को सफदरजंग अस्पताल से इस बात की सूचना मिली थी कि बाबा को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया है. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जब जांच शुरू की, तो कांता प्रसाद के बेटे ने बताया कि वह अपने ढाबा के अंदर ही बेहोश हो गए थे.
डीसीपी साउथ अतुल ठाकुर के अनुसार कांता प्रसाद के बेटे ने बताया कि वह शराब पीने के बाद नींद की गोली खा ली थी. शुरुआती जांच में इस बात की जानकारी सामने आई थी कि ढाबा न चलने के कारण वह परेशान थे.
डीसीपी साउथ अतुल ठाकुर के अनुसार कांता प्रसाद के बेटे ने बताया कि वह शराब पीने के बाद नींद की गोली खा ली थी. शुरुआती जांच में इस बात की जानकारी सामने आई थी कि ढाबा न चलने के कारण वह परेशान थे.
कांता प्रसाद के बेटे ने कहा कि यू-ट्यूबर के साथ हुए विवाद की वजह से भी वह परेशान चल रहे थे. हालांकि, कुछ ही दिन पहले यू-ट्यूबर गौरव फिर से बाबा का ढाबा पर कांता प्रसाद की मदद के लिए पहुंचा था.
Ration Card: परिवार से जुड़ा है कोई नया सदस्य, तो ऐसे कराएं राशन कार्ड में नाम दर्ज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)