Ramdev Announcements for Patanjali: योगगुरु बाबा रामदेव (Yogaguru Ramdev) ने भविष्य की अपनी योजनाओं को लेकर प्रेस वार्ता (PC) की, जिसमें उन्होंने दावा किया कि वह अगले पांच सालों में पांच लाख लोगों को रोजगार (Employment) देंगे. रामदेव ने कहा कि पतंजलि (Patanjali) का लक्ष्य एक लाख करोड़ रुपये के टर्न ओवर का है.
रामदेव ने कहा कि आने वाले समय में वह चार क्षेत्रों में काम करेंगे. उन्होंने कहा कि पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurveda), पतंजलि मेडिसिन (Patanjali Medicine), पतंजलि वेलनेस (Patanjali Wellness) और पतंजलि लाइफ स्टाइल (Patanjali Lifestyle), ये चार कंपनिया सुनिश्चित हैं. रामदेव ने यह भी स्पष्ट किया कि हाल-फिलहाल मुख्यधारा का मीडिया (Media) हाउस खोलने का उनका कोई इरादा नहीं है लेकिन देश का सांस्कृतिक-धार्मिक मीडिया लीड पतंजलि करता है.
रामदेव ने शिक्षा को लेकर यह कहा
रामदेव ने कहा कि भारतीय शिक्षा बोर्ड से हम करीब एक लाख स्कूलों को संबद्ध करने वाले हैं. इससे शिक्षा के क्षेत्र में लाखों रोजगार पैदा होंगे. चिकित्सा के क्षेत्र में पतंजलि वेलनेस, पहले एक हजार पतंजलि वेलनैस के आईपीडी-ओपीडी फिर पांच-दस हजार और लक्ष्य एक लाख पतंजलि वेलनैस सेंटर देश और दुनिया में स्थापित करने का इरादा है.
रामदेव ने कहा, ''पूरी दुनिया से एलोपेथी को रिप्लेस करने का मेरा संकल्प है. मैं जितना भी कर सका, करूंगा क्योंकि इमरजेंसी ट्रीटमेंट और सर्जरी को छोड़कर 98 परसेंट एलोपेथी की जरूरत नहीं है, उसमें बीमारियों का कंट्रोल तो हो सकता है, क्योर नहीं हो सकता, बीमारी और बीमारी की जटिलताएं, दवाओं और दवाओं के बुरे प्रभाव से आज पूरी दुनिया जूझ रही है.''
बीमारियों के इलाज को लेकर ये बोले रामदेव
रामदेव ने कहा, ''बीपी, मधुमेह, अस्थमा, अर्थराइटिस आदि तमाम लाइफस्टाइल डिसीज, क्रोनिक डिसीज के लेकर यह कह दिया जाता है कि इनका उपचार नहीं है, हमने उपचार करके दिखाया है. उस पर भी हमारे ऊपर प्रश्नचिन्ह लग गए, पूरा मेडिकल सिस्टम जिसको नहीं कर सका, एक स्वामी रामदेव ने क्यों कर दिया? मेरी तो कोई औकात नहीं लेकिन मेरे ऋषियों से मैंने जो ज्ञान पाया है- चारों वेदों का, उपनिषदों का, दर्शनों का, रामायण-महाभारत का, अठारह पुराणों का, उस वैदिक ज्ञान और आधुनिक अनुसंधान के बल पर मैंने वो करके दिखा दिया जो पूरा मॉडर्न मेडिकल सिस्टम नहीं कर पाया.''
रामदेव ने कहा कि जिन मरीजों को उन्होंने बचाया है, उनको सामने लाएंगे और सुप्रीम कोर्ट में एक केस फाइल करेंगे, बल्कि पहले ही कर चुके हैं, उसको थोड़ा और लंबा लेकर चलेंगे कि एक इंटिग्रेटेड पैथी की बात हो. उन्होंने कहा कि केवल एलोपैथी में पूरे विश्व के आयुर्विज्ञान को समेट दिया जाए, यह अन्यायपूर्ण है.
आत्मनिर्भर भारत की बात कही
रामदेव ने कहा, ''हम पांच लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार देंगे, हेल्थ और एजुकेशन सिस्टम को एक नया आयाम देकर, हम देश को खाद्य तेलों में आत्मनिर्भर बनाएंगे, जिसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 हजार करोड़ रुपये की सब्सिडी दी है. देश में करीब ढाई से तीन लाख करोड़ रुपये की हमारी फॉरेन करेंसी की हानि होती है, हमारे रुपये का अवमूल्यन होता है.'' रामदेव ने कहा कि पिछले 25 वर्षों से करीब डेढ़ लाख एकड़ भूमि पर वह पाम प्लांटेशन कर रहे हैं, आने वाले समय में 15 लाख एकड़ से ज्यादा भूमि पर यह कार्य होगा.
रामदेव ने कहा, ''हमने तो अब कोलेजन पाउडर जो मछली और सुअर की मोटी चमड़ी को उधेड़कर बनाया जाता था, कोलेजन प्राश बना दिया है और च्यवनप्राश का एक नया अवतार ले आए. हमने न्यूट्रासिटिकल का भी एक नया इतिहास बना दिया तो लोगों को लगता है कि जिस रफ्तार से पतंजलि प्रगति कर रहा है, आने वाले पांच वर्षों में पांच लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नेटवर्थ होगा पतंजलि का.
रामदेव ने इन लोगों पर साधा निशाना
रामदेव ने कहा कि रिलीजियस माफिया ने योग का विरोध करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने कहा, ''आयुर्वेद का विरोध करने में तमाम एमएनसीज और हमारे पीछे तो एनएनसीज माफिया, मेडिकल माफिया फिर सोशल माफिया जो हमारी विचारधारा को पसंद नहीं करता, भगवा को देखकर तो उनको नफरत हो जाती है, ये भगवा वाला इतना बड़ा काम कैसे कर सकता है, मेडिकल माफिया, ड्रग माफिया, रिलीजियस माफिया, पॉलिटिकल माफिया, एमएनसी माफिया चारों तरफ बाबा की धुलाई करने में लगे हैं.'' इसी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में रामदेव ने और भी कई बातें कहीं और देश को मजबूत बनाने के उनके लक्ष्य के बारे में बताया.
ये भी पढ़ें
SCO Summit 2022: खाद्य संकट, यूक्रेन युद्ध और आपसी सहयोग... जानें SCO समिट में क्या बोले PM मोदी
Liquor Scam: शराब घोटाला मामले में फिर हरकत में आई ED, जानें अब तक क्या-क्या हुआ?