Baba Ramdev & Bryan Johnson: योग गुरु और पतंजलि आयुर्वेद के सह-संस्थापक बाबा रामदेव ने अमेरिकी टेक मिलेनियर और एंटी-एजिंग विशेषज्ञ ब्रायन जॉनसन को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर ब्लॉक कर दिया है. जॉनसन का दावा है कि ये कदम तब उठाया गया, जब उन्होंने बाबा रामदेव के एंटी-एजिंग से जुड़े दावों और हरिद्वार की एयर क्वालिटी को लेकर सवाल खड़े किए.
ब्रायन जॉनसन ने बाबा रामदेव के वीडियो पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए हरिद्वार की एयर क्वालिटी को लेकर चिंता जाहिर की. उन्होंने लिखा "हरिद्वार में इस समय PM₂.₅ का स्तर 36 µg/m³ है जो रोजाना 1.6 सिगरेट पीने के बराबर है. इससे हृदय रोग का खतरा 40-50% तक बढ़ सकता है, फेफड़ों के कैंसर का खतरा तीन गुना हो सकता है और समय से पहले मृत्यु की संभावना (5-7 साल कम) हो सकती है." जॉनसन का कहना था कि ऐसे वातावरण में दौड़ना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है.
बाबा रामदेव का फिटनेस फॉर्मूला!
मंगलवार (18 फरवरी) को बाबा रामदेव ने X पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह एक घोड़े के साथ दौड़ते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा "अगर आप घोड़े की तरह दौड़ना चाहते हैं, मजबूत इम्युनिटी बनाना चाहते हैं और एंटी-एजिंग को बढ़ावा देना चाहते हैं तो स्वर्ण शिलाजीत और इम्यूनोग्रिट गोल्ड का सेवन करें." ये दोनों प्रोडक्ट पतंजलि के हैं जिसे बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने मिलकर स्थापित किया था.
बाबा रामदेव ने ब्रायन जॉनसन को किया ब्लॉक
ब्रायन जॉनसन ने बाद में एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि उन्होंने बाबा रामदेव की पोस्ट पर कमेंट किया था, जिसके तुरंत बाद उन्हें ब्लॉक कर दिया गया. जॉनसन इससे पहले भी भारत की एयर क्वालिटी को लेकर चर्चा में आ चुके हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने खराब एयर क्वालिटी का हवाला देते हुए भारतीय उद्यमी निखिल कामथ के पॉडकास्ट को बीच में ही छोड़ दिया था.
इस पूरे मामले के बाद सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है. कुछ यूजर्स ने बाबा रामदेव का समर्थन करते हुए कहा कि वह स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देते हैं जबकि कुछ लोगों ने ब्रायन जॉनसन के दावों को सही ठहराया और कहा कि भारत में बढ़ते वायु प्रदूषण को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.