(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'डोनाल्ड ट्रंप सनातन समर्थक, भारत से करते हैं प्यार', अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव नतीजों पर क्या बोले बाबा रामदेव
बाबा रामदेव ने आगे कहा कि अब पूरी दुनिया में यही नारा गूंज रहा है कि अपने देश को सर्वोपरि मान करके जो आगे बढ़ेगा वहीं राजनीति करेगा और वही कुछ नया इतिहास रचेगा.
Baba Ramdev On Trump Winning: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत हुई, जिसको लेकर योग गुरु बाबा रामदेव ने डोनाल्ड ट्रंप सनातन समर्थक बताया है और कहा है कि वह भारत से प्यार करते हैं. बाबा रामदेव ने कहा कि जिस तरह से हम भारत में राष्ट्रवाद को सबसे महत्वपूर्ण मानते हैं, डोनाल्ड ट्रंप की विचारधारा भी वैसी ही है. अमेरिका फर्स्ट… वह बोले, “ राष्ट्रवाद के इस नए युग का स्वागत है हम ट्रंप को बधाई देते हैं.
डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर बाबा रामदेव ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप एक सनातन समर्थक, भारत और भारतीयता प्रेमी व्यक्तित्व है. उनमें प्रचंड जोश जुनून है. जैसे हम भारत में राष्ट्रवाद को सर्वोपरि मानते हैं वैसे ही डोनाल्ड ट्रंप का राष्ट्रवाद, अमेरिका और अमेरिका फर्स्ट और यह विचार राष्ट्र धर्म, राष्ट्र प्रेम सर्वोपरि है. उसके वह ध्वजवाहक हैं.
कौन करेगा राजनीति
बाबा रामदेव ने आगे कहा कि अब पूरी दुनिया में यही नारा गूंज रहा है कि अपने देश को सर्वोपरि मान करके जो आगे बढ़ेगा वहीं राजनीति करेगा, वही शासन करेगा, वही कुछ नया इतिहास रचेगा. इस राष्ट्रवाद के नए दौर का स्वागत है और सनातन के गौरव का अभिनंदन है, ट्रंप का अभिनंदन है.
ट्रंप के अमेरिका फर्स्ट के नारे पर बोले बाबा रामदेव
बाबा रामदेव ने कहा, “ट्रंप अमेरिका और अमेरिका फर्स्ट का जो नारा लेकर के चल रहे हैं इसमें बहुत सारे आईडियोलॉजिकल कॉलोनाइजेशन के एक नए स्वप्न संजोय बैठे थे. मुझे लगता है कि उनके लिए भी बहुत बड़ा सबक है. उन्होंने जो जीत पाई है उसके बारे में जरूर सोचेंगे, अपने विचार पर भी जरूर मंथन करेंगे और उसमें करेक्शन करेंगे.” उनसे जब ये पूछा गया कि पीएम मोदी ने भी ट्रंप को बधाई दी है, इसपर बाबा रामदेव ने कहा, “भारत और यूएस के नए मधुर संबंधों का युग प्रारंभ होगा ट्रंप की विजय से.”
यह भी पढ़ें- West Bengal: ममता बनर्जी के मंत्री के ‘माल’ वाले बयान पर महिला आयोग सख्त, DGP को दिए कार्रवाई के निर्देश