Baba Ramdev: योगगुरु बाबा रामदेव ने अमेरिका, रूस और वैश्विक राजनीति पर टिप्पणी करते हुए भारत को एकजुट होने की अपील की. उन्होंने कहा कि दुनिया के बड़े देशों की नीतियां भारत को नुकसान पहुंचा सकती हैं ऐसे में देशवासियों को एक्टिव रहने और एकता बनाए रखने की जरूरत है.
रामदेव ने अमेरिका और रूस की मौजूदा नीतियों पर चिंता जताई. उन्होंने कहा "एक तरफ डोनाल्ड ट्रंप हैं और दूसरी तरफ व्लादिमीर पुतिन जो भारत को महाविनाश की ओर ले जाने वाले हैं. हमें सतर्क रहना होगा और एक होकर इन चुनौतियों का सामना करना होगा." उन्होंने ये भी कहा कि भारत को अपने राष्ट्रीय हितों को प्राथमिकता देनी चाहिए और किसी भी बाहरी दबाव में नहीं आना चाहिए.
आर्थिक दबाव और टैरिफ पर बाबा रामदेव की नाराजगी
रामदेव ने बिजनेस नीतियों पर बोलते हुए कहा कि भारत पर जबरन टैरिफ थोपा जा रहा है जिससे देश की अर्थव्यवस्था पर नेगेटिव प्रभाव पड़ रहा है. उन्होंने आगे कहा कि "वर्तमान समय में आर्थिक युद्ध चल रहा है जिसमें भारत को मजबूती से खड़ा होना होगा." उन्होंने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन का जिक्र करते हुए कहा कि "किम जोंग उन की स्थिति भी स्पष्ट नहीं है उन्हें भी समझ नहीं आ रहा कि उन्हें क्या करना चाहिए."
इतिहास और भारतीय आदर्शों की वकालत
बाबा रामदेव ने इतिहास को लेकर भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि औरंगजेब एक लुटेरे की संतान था और बाबर भी भारत को लूटने के लिए ही आया था. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि "भारत के असली आदर्श छत्रपति शिवाजी महाराज हैं. हमें उनके विचारों और नीतियों को अपनाना चाहिए." रामदेव के इस बयान से राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर बहस तेज होने की संभावना है.